जोधपुर, 28 फरवरी 2017 । ब्राह्मण समाज के प्रतिभावान युवा वर्ग के बीच सदभाव, सहयोग, सामन्जस्य, समर्पण तथा स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बढाने के लिए विप्र फाऊंडेशन, जोधपुर के द्वारा “विप्र क्रिकेट प्रीमियर लीग 2017” का आयोजन 25-27 फरवरी के बीच संपन्न हुआ। प्रदेश युवा अध्यक्ष डॉ. रवि शर्मा ने बताया कि क्रिकेट प्रीमियम लीग में जोधपुर जिले के पालीवाल, गुज़र गोड, पुष्करणा, पारीक, सारस्वत पाराशर, गौड, दाधिच सहित सभी ब्राह्मण समाज के घटकों की ब्राह्मण समाज की आठ सर्वक्षेष्ठ टीमे भाग लेगी। 25 फ़रवरी 2017 को रेल्वे स्टेडियम में पं सुरेश पाराशर के सानिंध्य में सभी कप्तान की उपस्थिति में विप्र फाऊंडेशन के जिला अध्यक्ष कैलाश सारस्वत के करकमलों द्वारा भूमि पुजन कर दो दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रदेश युवा अध्यक्ष डा रवि शर्मा, जोधपुर जिला अध्यक्ष कैलाश सारस्वत, प्रदेश युवा उपाध्यक्ष मोहित ओझा, जिला युवा अध्यक्ष रविन केवलिया, महामन्त्री अमीत गौड, गणेश पालीवाल, राकेश औझा, पवन सारस्वत, गोपाल औझा, आनन्द जोशी, मनिष जोशी, रोहित उपाध्याय, गणेश गौड, रामदेव औझा उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष कैलाश सारस्वत ने बताया कि अनुभवी तथा राज्य स्तरीय अम्पायर तथा अन्तर्राष्ट्रीय नियमो के तहत होंगे। सफल आयोजन के लिये मोहित ओझा, पं. सुरेश पाराशर, आनन्द जोशी, गणेश पालीवाल, नरेन्द्र जाजडा, सुरेश सांखी तथा लवजीत पारीक को संयोजक बनाया गया है, कमेंट्री दीक्षित सारस्वत ने की। । इस प्रीमियम लीग में ब्राह्मण योद्घा, परशुराम सुपर किंग्स,दांडी स्वामी, श्रीराम इलेवन, एस पी एल, सांघी ब्रदर्स, गोकुल ईट्स तथा सनडे टीमों के बीच नोक आउट मुकाबला हुआ। 27 फरवरी 2017 को सांय 5 बजे “विप्र क्रिकेट प्रीमियर लीग 2017” का समापन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें महापौर धनश्याम जी ओझा ,विप्र फाऊंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष ताराचन्द जी सारस्वत, जिला परिवहन अधिकारी नेमीचन्द जी पारीक , भाजपा जिला अध्यक्ष देवेन्द जी जोशी, अन्तर्राष्ट्रीय ब्राह्मण फडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष हस्तीमल जी सारस्वत, भागवताचार्य पं. मनिष भाई जी औझा , पूर्व महापौर रामेश्वर जी दाधिच, कमलेश पुरोहित, सुरेश व्यास, बतौर मुख्या अतिथि उपस्थित रहे। इस अवसर पर विजेता उपविजेता सहित सभी खिलाड़ियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र दिया गया। टूर्नामेंट के समापन समारोह के मुख्य अतिथि विफा प्रदेशाध्यक्ष ताराचंद जी सारस्वत ने भगवान परशुराम जी को नमन् करते हुए विप्र फाउंडेशन की लोककल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए ऐसे कार्यक्रमो की महत्ता पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता हस्तीमल जी सारस्वत ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज के युवाओं में आपसी भाईचारा सहयोग सामंजस्य समर्पण की भावना का विकास होता है और समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलता है। इस दौरान मंच पर जोधपुर हाईकोर्ट के अध्यक्ष रणजीत जी सारस्वत भाजयुमो के पूर्व अध्यक्ष घनश्याम जी वैष्णव पाली आरटीओ नेमीचंद जी पारिक भाजयूमो देहात अध्यक्ष नथमल जी दाधीच पार्षद राजकुमार शर्मा हरि जी शर्मा कोंग्रेश नेता राजेश रामदेव ऋषि जी शर्मा विफा आई.टी प्रदेश अध्यक्ष दिनेश ओझा एमजीएसयू महासचिव हितेष ओझा सहित कई विद्वान विप्रजन उपस्थित थे। कार्यक्रम संयोजक विफा युवा मंच के प्रदेशाध्यक्ष डॉ.रवि शर्मा ने संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी देते हुए आगन्तुको का आभार जताया साथ ही जोधपुर देहात इकाई में संगठनात्मक विस्तार करते हुए नए पदाधिकारियों का मनोयन किया। कार्यक्रम का सफल संचालन जोधपुर विफा के शहर अध्यक्ष कैलाश जी सारस्वत ने किया । इस “विप्र क्रिकेट प्रीमियर लीग 2017” का समापन समारोह को सफल बनाने के लिए रविन केवलिया लवजीत पारिक मोहित ओझा सहित जोधपुर इकाई विप्र फाउंडेशन के प्रत्येक कार्यकर्ता व पदाधिकारियों की अहम भूमिका रही।