जोधपुर, 13 मई 2017। जोधपुर स्थित स्थानीय तीन सितारा होटल सुन्दरम रायँल में विप्र फाउण्डेशन के राष्ट्रीय समन्वयक श्री सुशील ओझा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित विप्र कार्यकर्ता सम्मेलन में ब्राह्मण समाज के उत्थान के लिए कई योजनाओ की घोषणा की गई। फाउण्डेशन के जिलाध्यक्ष कैलाश सारस्वत ने बताया कि सम्मेलन की अध्यक्षता महापौर धनश्याम ओझा ने की तथा फाऊडेशन के राष्ट्रीय सलाहकार हस्तीमल सारस्वत, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश जोशी, कोलकाता नगर निगम के पार्षद विजय ओझा एवं भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष नथमल पालीवाल बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। सारस्वत ने बताया कि ब्राह्मण समाज के लाभार्थ लागु की जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने तथा संगठन को मजबूत करने के लिए फाउण्डेशन की ओर से जिला स्तर पर सम्मेलनो का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए श्री सुशील ओझा ने कहा कि विप्र फाउण्डेशन की ओर से तहसील स्तर पर सारथी योजना लागू की जा रही है जिसके तहत रोजगार एवं व्यक्तित्व तथा कौशल विकास के लिए युवाओं को निःशुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होने बताया कि बहुराष्ट्रीय कंपनियों के सहयोग से समाज के युवाओं को ई -क्रामर्स का डिप्लोमा करवा कर स्वरोजगार के नये रास्ते खोले जा सकेंगे। उन्होने यह भी कहा कि विप्र शिक्षा निधी योजना के तहत समाज के जरूरतमंद युवाओं को छात्रवृति तथा उच्च शिक्षा के लिए व्याज मुक्त त्रण उपलब्ध करवाया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश युवा अध्यक्ष रवि शर्मा, जिला अध्यक्ष कैलाश सारस्वत, प्रदेश महासचिव जितेन्द गोड, नवीन जोशी, मोहित ओझा, अमीत गौड, रोहित उपाध्याय,रविन कैवलिया, भुपेंद्र पारीक, आनन्द जोशी, रमेश गोस्वामी, देवेन्द्र शर्मा, लवजीत पारीक, अभिषेक(जेजे), सुरेश पालीवाल, सपना सारस्वत, सीमा शर्मा, आर के जोशी, राजकुमार व्यास, राजकुमार शर्मा, राजेश सारस्वत अनेक विप्रगण उपस्थित रहे।