राउरकेला, १ अप्रैल २०१६ उत्कल दिवस के अवसर पर राउरकेला में आयोजित विप्र फाउंडेशन की बैठक में केन्द्रीय पर्यवेक्षक श्री राजकुमार किराडू ने ओड़िसा प्रान्तीय विफा के पदाधिकारियों की घोषणा की। विशिष्ठ कार्यकर्ता श्री रामअवतार शर्मा को अध्यक्ष,श्री दिनेश जोशी को महासचिव तथा श्री बजरंगलाल शर्मा को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। शीघ्र ही नवनियुक्त पदाधिकारियों द्वारा प्रादेशिक कार्यकारिणी का पूर्ण गठन कर कार्य आरम्भ किया जायेगा। बहुत बधाई।