चेन्नई, 3 मार्च 2019। राष्ट्रीय महामंत्री श्री पवन पारीक के तमिलनाडु और पांडेचेरी की यात्रा के दौरान चेन्नई आगमन पर राष्ट्रीय सरंक्षक श्री संजय श्रोत्रीय के आवास पर श्री मदनमोहन जी रंगा व श्री अशोक जी सायला के साथ मंत्रणा की। जोन-१७ तमिलनाडु में संगठन को मजबूत और विप्रजनों को अधिक से अध्क जोड़ने के विषय पर विशेष जोर दिया गया। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के प्रकल्पों जैसे लर्न एंड अर्न, विप्र शिक्षा निधि, स्वास्थ्य सेवा आदि विषयों के अलावा विप्र चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की कार्यकारिणी गठन पर भी चर्चा की गयी। इस अवसर पर श्री श्रोत्रीय ने कहा कि अभी बनाये गए दोनों नए प्रकल्पों के बारे में समाज को अवगत कराना भी बहुत जरुरी है। श्री पवन पारीक ने कहा कि आगामी ३ महीनों का रोड मैप बना कर केन्द्रीय कार्यालय को सूचित करना और जोन-१७ की पूर्ण कार्यकारिणी का गठन कर पूर्ण विवरण के साथ केन्द्रीय कार्यालय को भेजना है।