कोलकाता, १९ जून २०१६ ।कोलकाता में आज विप्र फाउंडेशन के कैरियर काउन्सिलिंग प्रोग्राम में दो हज़ार से ज्यादा युवाओं ने भागीदारी की। करौली के कलेक्टर वरिष्ठ IAS श्री मनोज शर्मा, XLRI के प्रोफेसर और अर्थशास्त्री डॉ गौरव वल्लभ तथा उद्योग जगत के यशस्वी सितारे श्री आर.एस.जोशी, गुवाहाटी ने अत्यन्त प्रभावी उदबोधन से युवाओं को मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर करौली जिले के कलेक्टर एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी श्री मनोज शर्मा ने कहा कि बड़े सपने देखना और फिर उन्हें साकार करने के लिए मेहनत की जाये तो हर असम्भव कार्य संभव हो सकता है । श्री शर्मा ने कहा कि आज का जमाना बुद्धि का है और सर्वश्रेष्ठ प्रज्ञावान ही शिखर पर पहुंचेगा । XLRI के प्रोफेसर और अर्थशास्त्री डॉ गौरव वल्लभ ने अपने वक्तव्य में कहा कि वही कैरियर चुनना चाहिए जो आपको प्रसन्नता दे, आपके दिल को तसल्ली दे । कोई भी विषय कम या ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं होता, आपकी रूचि पर निर्भर करता है कि आप किस क्षेत्र में जाना चाहते है । प्रो. वल्लभ ने कहा कि असफलता ही नयी संभावनाओं को जन्म देती है । गुवाहाटी के उद्दमी श्री रामस्वरूप जोशी ने कहा कि नौकरी प्राप्त करना अपना लक्ष्य न बना कर नौकरी देने का लक्ष्य बनाना चाहिए । इससे पूर्व जोन-७ के प्रदेशाध्यक्ष श्री राजेंद्र खण्डेलवाल ने स्वागत वक्तव्य दिया और विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक श्री सुशील ओझा ने संगठन कि गतिविधियों पर प्रकाश डाला। श्री अमित शर्मा ने विषय प्रवेश और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बनवारीलाल सोती ने अध्यक्षीय भाषण दिया । जोन-७ के महामंत्री श्री सज्जन शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया । सञ्चालन रीना जोपट और रेखा नारिवाल ने किया । भारतीय सेना, भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय, सी.ए. व सी.एस. इंस्टिट्यूट, आई.आई.एम. जोका जैसे अनेक संस्थानों के सहयोग से आयोजित समारोह में युवाओं ने भरी संख्या में भाग लिया । इस अवसर पर 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं के ६२ होनहार छात्रों को सम्मानित किया गया । इस मौके पर मेंटर हरीश शुक्ला (मेडिकल), सी.एस. अनिल दुबे (कॉमर्स), प्रणव कुमार (गायन), अरविंदम मण्डल (इंजीनियरिंग), रविन्द्र खण्डेलवाल व रोहित दम्माणी (मैनेजमेंट), प्रो. रणजीत गोस्वामी (विधि), प्रो. रेखा नारीवाल (कला), ऐश्वर्या मण्डल (पत्रकारिता), सुनीता केडिया (टैलेंट असेसमेंट) सहित ११ स्टाल लगा कर कैरियर की राह दिखाई ।