हैदराबाद, 16 जून 2019। जोन-16 तेलंगाना के पदाधिकारियों ने विद्दार्थियों की छूट्टियों का लाभ उनको पहुँचाने के लिए हैदराबाद में वोकेशनल गाइडेन्स सेमीनार का आयोजन स्थानीय बधुका कॉलेज के सभागृह में किया। विद्दार्थियों के हित में आयोजित इस सेमिनार का उद्घाटन तेलंगाना सरकार के इंटरमीडिएट बोर्ड के निदेशक श्री विश्वेश्वर राव ने किया । इस आयोजन में विभिन्न विषयों और भिन्न-भिन्न क्षेत्रों के अनुभवी और विद्वान वक्ताओं ने अपने-अपने विषय में विद्यार्थियों को समझाया और उन क्षेत्रों में सफलता पाने के गुर एवं विधियों से अवगत कराया। इस सेमिनार में पवन कुमार, पी. मुरलीकृष्णन, श्री दयानिवास शर्मा, श्री नविन कुमार आदि ने भी अपने विचार रखे। प्रदेशाध्यक्ष ने आज की इस सेमिनार के महत्त्व पर प्रकाश डाला वहीँ राष्ट्रीय सचिव श्री भगवन व्यास ने बताया कि विप्र फाउंडेशन भावी पीढ़ी के लिए कैरियर काउन्सलिंग, सीखो और कमाओ, वैद्य पं. रामनारायण शर्मा उच्च शिक्षा सहयोग जैसे प्रकल्प चालू कर रखे है। इस अवसर पर जोन-१६ के प्रदेशाध्यक्ष श्री हरिनारायण व्यास, प्रदेश महामंत्री श्री अरुण गौड़ और संदीप जायलवाल के आलावा लगभग १०० विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों ने सेमिनार भाग लिया जबकि कार्यक्रम का संचालन संयोजक श्री आशीष जोशी ने किया।