जमशेदपुर, 16 मई 2017। विप्र फाउण्डेशन पूर्वी सिंहभूम ईकाई द्वारा डिमना रोड मानगो स्थित राजस्थान भवन में ईकाई के विस्तारण हेतु बैठक राखी गयी। जिसकी अध्यक्षता अमित शर्मा ने की। इस बैठक में कई जिलों के पदाधिकारियों को मनोनीत किया गया। अमित शर्मा को जिलाध्यक्ष, सुनील शर्मा को महामंत्री, योगेश शर्मा को कोषाध्यक्ष, दीपक पारीक व लाला जोशी को उपाध्यक्ष, चंद्रशेखर शर्मा और संजय शर्मा को सचिव नियुक्त किया गया। इसके साथ ही 15 सदस्यीय कार्यसमिति का भी गठन किया गया जिसमे राजेश शर्मा, बबलू शर्मा, विक्रम शर्मा, सुशील शर्मा, संजय शर्मा, संतोष जोशी, सुरेश शर्मा, सांवरलाल शर्मा, श्यामलाल शर्मा, ललित शर्मा, कामेंद्र शर्मा, दीपक जोशी, नारायण जोशी, मुकेश शर्मा और महावीर शर्मा को शामिल किया गया। विप्र फाउण्डेशन के प्रदेश महासचिव गणेश दायमा ने बताया कि इस अवसर पर विप्र फाउण्डेशन द्वारा संचालित विप्र सुस्वास्थ्य योजना के अंतर्गत 15 परिवारों का स्वास्थ्य बीमा करवाया गया तथा वैद्द्य पं. रामनारायण शर्मा विप्र उच्च शिक्षा सहयोग के अंतर्गत शिक्षार्थी को 50,000/- का ऋण भी दिया गया। इस अवसर पर विप्र सुस्वास्थ्य योजना के प्रदेश संयोजक देवराज शर्मा, सह संयोजक दिलीप शर्मा भी उपस्थित थे। बैठक का सफल संचालन लाला जोशी ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन सचिव चंद्रशेखर शर्मा ने किया।