बीकानेर, १5 मई २०१८। विप्र फांउडेशन के राष्ट्रीय समन्वयक श्री सुशील ओझा ने राजस्थान के विशिष्ट शिक्षाविद, पी.एच.डी.,एम.कॉम.,एम.बी.ए., डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लिकेशन डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली विप्र फाउंडेशन की शैक्षणिक योजनाओं के प्रदेश प्रभारी मनोनीत किये गये हैं। विगत 18 वर्षों से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत देश के ख्यातिनाम प्रोफेसर श्री चन्द्रशेखर श्रीमाली ने विप्र फाउंडेशन द्वारा युवाओं की शिक्षा, कैरियर, रोजगार से जुड़ी योजनाओं की प्रशंसा करते हुए संस्था के साथ सक्रियता से जुड़ने की सहमति प्रदान की है। डॉ.श्रीमाली विप्र फाउंडेशन की सारथी, लर्न एण्ड अर्न, उच्च शिक्षा सहयोग योजना एवं अन्य शैक्षणिक गतिविधियों को और अधिक गति प्रदान करने में अपना मार्गर्दशन एवं सक्रिय सहयोग प्रदान करेंगे। नौ विषयों में पोस्ट ग्रेजुएट, शिक्षा क्षेत्र में विशेष अवदान हेतु दो बार राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित, 14 छात्रों को शोध निर्देशन, 200 से अधिक कैरियर मार्गदर्शन सेमिनार आयोजन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले प्रो.श्रीमाली मूलतः राजस्थान के बीकानेर से हैं। आपके सक्रिय सहयोग से विप्र फाउंडेशन युवाओं की शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक सक्रियता से कार्य कर पायेगा, ऐसा विश्वास है। डॉ.चंद्रशेखर श्रीमाली जी को हार्दिक बधाई।