रटलाई, 28 अप्रैल 2017। विप्रा फाउण्डेशन की झालावाड़ जिले की रटलाई तहसील ईकाई द्वारा श्री परशुराम जयन्ति बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाई। कस्बे के गायत्री मन्दिर प्रांगण में भगवन श्री परशुराम की पूजा अर्चना की गयी। इस अवसर पर विप्र फाउण्डेशन के झालावाड़ जिले के जिलाध्यक्ष श्री विनोद शर्मा ने विफा के उद्देश्यों और जनहित में किये जाने वाले कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर शोभायात्रा निकली गयी और प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में श्री वीरेंदर शर्मा, श्री बालचंद शर्मा, पूनम चन्द, प्रदीप जोशी, रटलाई मानस मण्डल के अध्यक्ष श्री ईश्वर प्रसाद शर्मा, राजेश शर्मा, चंद्रप्रकाश शर्मा, हरकचंद शर्मा के अलावा विप्र समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।