तिनसुकिया के श्री रामजीवन जी सुरेका ने परशुराम कुंड मूर्ति प्रकल्प हेतु ₹ 1,01,111 का अनुदान प्रदान किया। श्री सुरेका ख्यातिप्राप्त संस्था मारवाड़ी युवा मंच के गठन के समय से ही सदस्य हैं। हर राष्ट्रीय अधिवेशन के उद्घाटन सत्र में 40 वर्षों से संस्था की ओर से इन्हीं से मशाल प्रज्जवलित करवाते हैं। इसी कारण इन्हे पूरे राष्ट्र में मंच मशाल पुरुष के नाम से भी जाना जाता है। चित्र में आप पूरे परिवार के साथ विप्र फाउंडेशन के संस्थापक श्री सुशील ओझा, श्री संजय कुमार त्रिवेदी, श्री रमेश शास्त्री और पंडित भवानी शंकर शास्त्री के साथ परिलक्षित हैं।