तिरुपति में सुख साधन भण्डार के शुभारम्भ के अवसर पर विप्र फाउंडेशन तिरुपति चैप्टर के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। दक्षिण भारत प्रभारी व राष्ट्रीय महामंत्री भगवान व्यास ने निर्वाचित चैप्टर अध्यक्ष ओमप्रकाश राजपुरोहित, उपाध्यक्ष पवन शर्मा तिरुमला, रूपसिंह राजपुरोहित, सचिव, अनिल गौड कोषाध्यक्ष, शैलेंद्र मिश्रा सह सचिव, सूर्य प्रकाश खंडेलवाल, मुकेश सिखवाल सूचना मंत्री, राजेन्द्र रामनिवास पारीक मीडिया प्रभारी रोशन पारीक को शपथ दिलाई। राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ सुनील शर्मा और जोन प्रेसिडेंट राजेंदर जी पारीक ने संगठन की ध्वजा को सुपुर्द किया और कहा कि विप्र फाउंडेशन की नीतियों को अधिक से अधिक विप्र बंधुओं तक पहुंचाएं। इस अवसर पर जोन महामंत्री राजेंदर गौड़, सलाहकार गणपत सिंह, जोगसिंह राजपुरोहित, राधेश्याम खंडेलवाल, रामकिशोर पारीक, जुगल किशोर खंडेलवाल, सुरेश बोहरा, राजेश बोहरा वर्धैयापालियम, गोविंद पारिक, गणेश व्यास, प्रदीप सिंह मातृशक्ति और पुखराज पटेल, मदन पटेल एवं अन्य समाज के बंधुगण उपस्थित थे।