गुरुग्राम 26 अगस्त 2020। विप्र फाउंडेशन गुरुग्राम चैप्टर के अध्यक्ष श्री नरेंद्र गौड़ ने बताया के विप्र फाउंडेशन द्वारा अपनी विप्र केयर नामक कोरोना राहत योजना के अंतर्गत महर्षि दाधीचि जयंती पर आज 11 परिवारों को राशन सामग्री वितरित की गई। गुरुग्राम में विप्र फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंद परिवारों के घर ससम्मान राशन सामग्री पहुंचाई। महामंत्री अधिवक्ता श्री सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि हरियाणा में 1000 परिवारों तक सहायता पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया है। केयर के माध्यम से राशन किट के अतिरिक्त शिक्षा, चिकित्सा व कन्या विवाह के निमित्त सहयोग राशि प्रदान की जाएगी। विप्र केयर के अंतर्गत देशभर में समाज के 10000 परिवारों को मदद पहुंचाने का लक्ष्य है। जिसे जनवरी माह तक पूरा किया जाना है। विप्र केयर में प्रदत मात्र 1000 की छोटी सी राशि किसी भूखे के पेट में अन्न, शिक्षार्थियों के हाथ में कॉपी पेंसिल, बीमार के प्राणों की रक्षा और कन्या के हाथ पीले करने में सहायक सिद्ध होगी। देश हित में सर्वस्व न्योछावर कर देने वाले परम त्यागी महर्षि दधीचि की जयंती पर आप उदारमनाओ से लोक हित में किंचित सहयोग का विप्र फाउंडेशन आह्वान करता है। आज इस अवसर पर श्री योगेश कौशिक, श्री कुलदीप वशिष्ट, श्री राजेश शर्मा, श्री नरेंद्र गौड़, श्री संदीप भारद्वाज, श्री के. सी. शर्मा, श्री प्रवीण भारद्वाज, श्री दयानंद वशिष्ठ, श्री अजय शर्मा, श्री सत्यनारायण शर्मा आदि बंधू शामिल हुए। समस्त देशवासियों को जयंती उत्सव की नरेंद्र मोदी ने हार्दिक शुभकामनाएं दी।