बांसवाड़ा 26 अगस्त 2020। विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा की ओर से शहर के लीमथान स्थित भगवन श्री परशुराम और श्री कृष्णा मंदिर से जरुरतमंद परिवारों को अन्नपूर्णा सहयोग स्वरुप राशन किट पहुँचाने का विधिवत शुभारम्भ किया गया। इस कार्यक्रम का संयोजन बांसवाड़ा के जिलाध्यक्ष श्री योगेश जोशी ने किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत श्री योगेश जोशी की अध्यक्षता में तथा VCCI के प्रदेश सचिव श्री दीनदयाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में की गयी जबकि विशिष्ठ अतिथि श्री परशुराम कृष्णा मंदिर सेवा संसथान के संयोजक श्री नारायणलाल त्रिवेदी थे। जिलाध्यक्ष श्री योगेश जोशी ने बताया कि विप्र फाउंडेशन द्वारा अपनी विप्र केयर नामक कोरोना राहत योजना के अंतर्गत महर्षि दाधीचि जयंती पर आज विप्र फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंद परिवारों के घर ससम्मान राशन सामग्री पहुंचाई। युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्री विकास भट्ट ने बताया कि विप्र केयर के माध्यम से राशन किट के अतिरिक्त शिक्षा, चिकित्सा व कन्या विवाह के निमित्त सहयोग राशि प्रदान की जाएगी। विप्र केयर के अंतर्गत देशभर में समाज के 10000 परिवारों को मदद पहुंचाने का लक्ष्य है। जिसे जनवरी माह तक पूरा किया जाना है। आज इस अवसर पर श्री मनोज चौबीसा, राजेंद्र चौबीसा, श्री भगवतीशंकर जोषी, श्री जतिन जोशी, श्री विनोद जोशी, श्री ललित कुमार जोशी, श्री नवनीत त्रिवेदी, श्री भूदेव भट्ट, श्री ललितमोहन जोशी, श्री अशोक पुरोहित, श्री जनक भट्ट, सहित अनेक विप्रगण उपस्थित थे।