बैंगलोर,8 सितम्बर 2019। अपनी प्रज्ञा और परिश्रम के बल पर सफलता के शीर्ष पर पहुंचे दक्षिण भारत के आठ कर्मवीरों को विप्र फाउण्डेशन द्वारा दिव्य दशाब्दी समारोह, बेंगलूरू में सम्मानित किया गया। यह एक अद्भुत क्षण था जब संस्था द्वारा इन मुकुटमणियों को अभिनन्दित किया गया। ये कर्मवीर मूलतः राजस्थान से है और सुदूर प्रदेशों में प्रवास करते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में कड़ी मेहनत करके अपने बुद्धि चातुर्य, कड़ी मेहनत से, अपने दायित्व के प्रति निष्ठावान रहते हुए ये शख्स आज सफलता के शिखर पर है और प्रतिष्ठित मुकाम तक पहुंचे है। वेल्लारी से JSW के डॉ. विनोद नोवाल, शर्मा ट्रांसपोर्ट की मालिक श्रीमती रामकन्या देवी शर्मा, बेंगलूरू, चेन्नई से श्री संजयकुमार श्रोत्रिय, पॉन्डिचेरी, गोमती ग्रुप इंडस्ट्रीज के श्री तुलसीराम उपाध्याय, बेंगलूरू, करीमनगर से श्री अरविंदकुमार व्यास, गीता और तारा जी ग्रुप के श्री हरिशंकर राजपुरोहित, बेंगलूरू, लर्न एंड अर्न के प्रणेता डॉ. सुमित पारीक, बेंगलूरू, ग्लोबल मार्बल के सीएमडी श्री गोपाल शर्मा, विजयवाड़ा को शॉल ओढ़ा कर तथा मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। विप्र समाज का शीर्ष नेतृत्व और अनेक सांसद, विधायक इस अभिनंदन समारोह के साक्षी थे।