गुरुग्राम, 24 नवंबर 2020 । विप्र फाउण्डेशन हरियाणा शाखा द्वारा विप्र केयर योजना के अन्तर्गत चार गरीब परिवारों की कन्याओं के शुभ विवाह के अवसर पर प्रति कन्या 11000.00 रूपए कन्यादान भेंट कर आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। इस के अतिरिक्त इक्यावन 51गरीब ब्राह्मण परिवारों को लगभग 2100 रूपए प्रति राशन किट वितरित कर सहायता प्रदान की गई है। समाज में शिक्षा की उन्नति को ध्यान में रखते हुए जरूरतमंद विप्र परिवारों के 15 छात्रों को पुस्तकें तथा स्टेशनरी खरीदने के लिए प्रत्येक छात्र को 2500 रुपए की सहायता राशि सीधे विप्र छात्रों के बैंक खातों में ट्रांसफ़र की गई है। किसी भी समाज की उन्नति के लिए शिक्षा में उन्नति सर्वोपरी होती है। इसी कड़ी में विप्र फाउंडेशन के संस्थापक सुशील ओझा व राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर सोती जी की प्रेरणा से विप्र फाउंडेशन गुरुग्राम शाखा के अध्यक्ष नरेंद्र गौड़ की अगुवाई में गुरुग्राम के सैक्टर 4 स्थित वृद्धाश्रम को भी विप्र फाउण्डेशन ने गोद ले रखा है, जिसमें रहने वाली 35 के लगभग वृद्ध माताओं के खान पान तथा अन्य सभी सुविधाओं की आपूर्ति पीछले आठ महीनों से विप्र फाउण्डेशन द्वारा की जा रही है। इस प्रकार विप्र फाउण्डेशन पूरे भारत वर्ष में समाज के वंचित लोगों को भोजन, शिक्षा, चिकित्सा एवं अन्य सामाजिक एवं धार्मिक सहयोग के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध रह कर कल्याण कारी कार्यों में सेवारत हैं।