नारनौल आज दिनांक 1 मई 2016 को स्थानीय मोहल्ला चोधरियांन में निर्मल होम्यो क्लीनिक के समीप विप्र फाउंडेशन जोन 3 के क्षेत्रीय कार्यालय का उदघाट्न हुआ। विप्र शिरोमणि प. देवदत्त शास्त्री की अध्यक्षता में पण्डित नरेंद्र मिश्र द्वारा सर्वप्रथम कार्यालय में हवन का आयोजन पूर्ण हुआ ततपश्चात हरियाणा सी. सै. स्कूल में आयोजित समारोह में विप्र फॉउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनवारी लाल सोती कलकत्ता के प्रतिनिधि के रूप में उनके सुपुत्र शंकर सोती जी ने मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए संस्था के देशव्यापी कार्यों और आगे की कल्याणकारी योजनाओ के बारे में बताया। उन्होने कहा कि संस्था का उद्देश्य पुरे समाज को समर्थ व् समृद्ध बनाने का है ।इसमें संस्था समाज की अन्य संस्थाओं का सहयोग करती है ।उनके साथ राष्ट्रीय सचिव कुलदीप वशिष्ठ ने विप्र फॉउण्डेशन के कार्यालय खोलने का उद्देश्य बताया।उन्होंने कहा कि समाज का कोई भी व्यक्ति अपनी किसी भी समस्या को विफा के कार्यालय में आकर बता सकता है। संस्था द्वारा उसका पूरा सहयोग व मदद की जायेगी। संस्था द्वारा परिवारो का स्वास्थ्य बीमा, जरूरतमन्द मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृतिया व शिक्षा ऋण आदि की सुविधाएं दी जाती हैं। और इस जिले में भी यह योजनाएं अगले माह दी जाएँगी।प्रदेश महासचिव अशोक शर्मा बूचोली प्रदेश उपाध्यक्ष आनन्द जोशी व् ने भी संस्था का परिचय उद्देश्य व ध्येय सबके सामने रखा। कार्यक्रम सञ्चालन डॉ जितेन्द्र भारद्वाजने किया। कार्यक्रम में डॉ ललित मोहन जोशी रामचन्द्र जोशी गोविन्द शर्मा एडवोकेट पूर्व सरपंच राजकुमार निवाजनगर पूर्व प्राचार्य जयप्रकाश कौशिक वी के शर्मा डॉ सुशील निर्मल आदि ने भी विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर हितेन्द्र शर्मा सुरेन्द्र शर्मा विजय शर्मा भांखरी एडवोकेट सतीश शर्मा अरुण कौशिक प्रियव्रत भारद्वाज विपिन शास्त्री एडवोकेट अनिल भारद्वाज सुशील शास्त्री संगीता शर्मा हरेन्द्र शर्मा कमलेश शर्मा जयाशर्मा मनोज शास्त्री राजीव कौशिक उमराव कौशिक सहित काफी संख्या में विप्रजन उपस्थित रहे।