बीकानेर: विप्रफाउण्डेशन [विफा] बीकानेर जिला इकाई द्वारा स्वजातीय गतिशीलता व समाज के सर्वागीण विकास हेतू विप्र सुस्वास्थ्य परियोजना के तहत मेडिकल कार्ड शिविर विप्र मित्र के तहत सदस्यता अभियान केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ विप्र समाज को पहुंचाने के उद्देश्य से बीकानेर का प्रथम शिविर पारीक चौक स्थित पुस्तकालय में किया गया।विफा जिलाध्यक्ष भंवर पुरोहित ने बताया कि आयोजित हैल्थ इंश्योरेंस कार्ड का शुभारम्भ विफा राष्ट्रीय सचिव पवन पारीक, जयपुर के पूर्व डिप्टी मेयर मनीष पारीक, पं. किशोर शर्मा, पारीक समाज के अध्यक्ष भंवर लाल व्यास, पार्षद भवानी देवी पारीक, विप्र नेता महेशसिंह पुरोहित ने भगवान श्री परशुराम जी के तैल चित्र के समक्ष दीप रोशन कर किया। नि:शुल्क चिकित्सा कार्ड के तहत आर्थिक रुप से कमजोर ब्राह्मण परिवार के अधिकतम 5 सदस्यों के लिए एक वर्ष में 35 हजार तक तथा विशेष परिस्थिति में दो लाख तक नि:शुल्क चिकित्सा हेतु मेडिकल कार्ड बनाया जाएगा । इस योजना हेतू 12 बैड से अधिक अस्पतालों को जोड़ा गया है। युवा अध्यक्ष राजू पारीक ने बताया कि शिविर में ज्वाईन विफा व केन्द्र तथा राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं हेतू आवेदन प्राप्त किए गए हैं। युवा मंच महामंत्री दिनेश ओझा ने बताया कि शिविर में मेडिकल कार्ड हेतू 201 से अधिक व विप्र मित्र के तहत 500 से अधिक सदस्यता हेतू आवेदन प्राप्त किए गए हैं। आवेदनों की जांच के बाद मेडिकल कार्ड वितरित किए जाएंगे । इस हेतू आगाी शिविर जुलाई प्रथम सप्ताह में महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में रानीबाजार स्थित गौड़ सभा भवन में आयोजित किया जाएगा । इस अवसर पर विफा महामंत्री भंवर उपाध्याय, धीरज पारीक, लाल मोहन पांडिया, शिव प्रसाद जोशी, सुनील व्यास, प्रदेश मंत्री बनवारी शर्मा, गिरिराज आचार्य, मनोज पारीक, शिव प्रसाद तिवाड़ी, रामजीवन व्यास, सुभाष जोशी, मोतीलाल हर्ष, कपिल पुरोहित (कैपसा) सहित कई गणमान्य लोग शामिल थे। आवेदन भरवाने वव्यवस्था में सहयोग हेतू अरुण, हेमंत पारीक, पंकज पारीक, रवि कलवानी, सावन पारीक, चेतन पारीक, अमित व्यास, भुवनेश व्यास, अंकुर पारीक, राहुल पारीक, कैलाश पाण्डिया, धीरज, मनोज, मुरली, राजकुमार, महावीर अजय, शिव, राजा विनीत, रामजीवन व्यास, गणेश पाणेचा, प्रहलाद पंचारिया, बालकिशन, राजा, सेवग, दिनेश उपाध्याय, राजकुमार, गौरीशंकर, रामकुमार, गोपाल आचार्य, पुखराज उपाध्याय, राजेश शर्मा, रामावतार पारीक, हेमन्त सेवग, कपिल बैहड़ आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी ।