नोखा, 10 जनवरी 2021। नोखा में विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी का जिला स्तरीय शपथग्रहण समारोह का आयोजन एंव नियुक्ति पत्र वितरण जिला अध्यक्ष श्रीमती सीमा मिश्रा के सौजन्य से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भगवदाचार्य श्री कन्हैयालाल जी पालीवाल, विप्र फाउंडेशन के तहसील अध्यक्ष श्री भंवरलाल जी सुरावत, समाजसेवीका श्रीमती पिंकी जोशी, यूथ जिला महासचिव दिनेश सारस्वत के आतिथ्य में मां सरस्वती ओर भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की संयोजिका जिलाध्यक्ष सीमा जी मिश्रा ने जिला कार्यकारिणी को राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता ओर स्वजाति उत्थान के सिद्धांत पर चलने की शपथ दिलवाई। श्रीमती सीमा मिश्रा ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए श्रीमती सुधा पंचारिया नोखा तहसील महिला अध्यक्ष, मंजू देवी पंचारिया को जिला उपाध्यक्ष, शालिनी गौड़ मीडिया प्रभारी एंव दिव्या गौड़ को सह सचिव पद का नियुक्ति पत्र सौंपा। मुख्य अतिथि श्रीमान कन्हैया लाल जी पालीवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि कोई भी मातृशक्ति जब संगठित होती है, ललकारती है तो उसके दूरगामी परिणाम में केवल उस क्षेत्र, तहसील, जिला अपितु समस्त राष्ट्र व विश्व के लिए एक नया संदेश देते हैं यह संदेश बहुत ही विराट व सुखद परिणाम देने वाला होता है। तहसील अध्यक्ष श्रीमान भंवर लाल जी सुरावत ने विप्र फाउंडेशन के अभी तक देश के प्रमुख शहरों में हुए आयोजन के बारे में बताया व संगठन के द्वारा समाज के लिए शिक्षा के क्षेत्र में किए गए सहयोग के ऊपर प्रकाश डाला। श्रीमती पिंकी जोशी समाज सेविका ने महिलाओं में अशिक्षा को दूर करने, स्वरोजगार के लिए महिलाओं को प्रेरित करने, स्वयं को पहचान कर अपना अस्तित्व बनाने तथा आज के परिपेक्ष में चाणक्य नीति के महत्व पर प्रकाश डाला। दिनेश सारस्वत ने सभा संबोधित करते हुए कहा कि मातृशक्ति एक शक्ति, त्याग की भावना है, सहन शक्ति है लेकिन जब दुर्गा, सरस्वती, काली बनती है जिसके अंदर एक अन्याय के विरुद्ध उठ खड़े होने का सामर्थ्य होता है। कार्यक्रम का मंच संचालन जिला सचिव श्रीमती संगीता ओझा एंव सुदर्शन जी मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संतोष देवी सुरावत, भारती शर्मा, आशा जोशी आदि की गणमान्य उपस्थिति रही।