बैंगलोर, 8 सितम्बर 2019। विप्र विप्र फाउण्डेशन द्वारा बेंगलूरू में रविवार को आयोजित दिव्य दशाब्दी समारोह में 221वें युवा को उच्च शिक्षार्थ सहयोग राशि का चेक प्रदान किया गया। बैद्यनाथ आयुर्वेद भवन के संस्थापक पण्डित रामनारायण शर्मा के नाम से चल रहे इस प्रकल्प के अंतर्गत अब तक 1,28,49,825 रुपयों की राशि प्रदान की जा चुकी है। इस अवसर पर बैंगलोर की छात्रा दीपिका शर्मा को रूपये ५००००/- का चेक प्रदान करते हुए बैद्यनाथ आयुर्वेद भवन के प्रबन्ध निदेशक श्री सुरेश जी शर्मा ने कहा कि हमें यह ध्यान रखना होगा कि पैसे के लिए कोई भी शिक्षार्थी शिक्षा से वंचित ना रहे। इस योजनांतर्गत अब तक 1,28,49,825 रुपयों की राशि प्रदान की जा चुकी है। इस प्रकल्प की सहयोग राशि से अब तक कुल 90 छात्र डॉक्टर, चार्टर्ड, इंजीनियर, सीए, सीएस, पॉयलट आदि बनकर कर्मक्षेत्र में अग्रसर हैं। इस अवसर पर करतल ध्वनि के बीच बैद्यनाथ आयुर्वेद भवन के प्रबन्ध निदेशक श्री सुरेश जी शर्मा ने ऐलान किया कि अक्टूबर-2019 से प्रत्येक सप्ताह एक आवेदन को स्वीकृति देने का निर्णय लिया गया है।