बेंगलूरु, 14 अक्टूबर 2016 । राजस्थानियों के प्रतिनिधि संगठन राजस्थान संघ, कर्नाटक ने जाने माने पत्रकार श्रीकांत पाराशर को पत्रकार शिरोमणि अलंकरण से नवाज़ा है। विप्र फाउण्डेशन के कार्यकारिणी सदस्य श्री हरिराम सारस्वत ने बताया कि शनिवार को एक भव्य कार्यक्रम में राजस्थानी समाज की देशभर में ख्याति प्राप्त पांच हस्तियों को विविध अलंकरणों से अलंकृत किया गया उनमें हमारे समाज के श्री श्रीकांतजी पाराशर शामिल हैं। उन्हें दक्षिण में गत तीन दशकों से राष्ट्रीय स्तर की पत्रकारिता करते हुए उत्तर और दक्षिण के बीच एक सेतु की भूमिका निभाने तथा स्वच्छ निर्भीक प्रभावी एवं जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष श्री सी एम् इब्राहिम और प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रिजवान अरशाद ने उन्हें शाल ओढ़ाकर, माला पहना कर, स्मृति चिन्ह, अभिनन्दन पत्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन रमेश मेहता, अध्यक्ष अनिल सकलेचा सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद थे। गौर तलब है कि वर्ष 2009 में भी कमल गोयनका फाउंडेशन मुम्बई-बेंगलुरु ने श्री श्रीकांत पाराशर को रामनाथ गोयनका पत्रकार शिरोमणि अवार्ड से सम्मानित किया था जिसके तहत 50 हज़ार रुपये नकद, अभिनन्दन पत्र, स्मृति चिन्ह आदि भेंट किये गए थे। ज्ञातव्य है कि श्री पाराशर वर्तमान में विप्र फाउंडेशन के मुख पत्र विप्र जयघोष के प्रधान संपादक हैं जिसका दायित्व हाल ही में उन्होंने संभाला है।