उदयपूर, 28 अप्रैल 2017। वैशाख शुक्ला तृतीया को भगवान श्री परशुराम की जन्म तिथि पर विभिन्न कार्यक्रमों के क्रम में 26 अप्रैल 2017 को उदयपोल में उदयपुर विफा महिला प्रकोष्ठ, मेनारिया समाज और दाधीच सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधा में रंगोली, सज्जा प्रतियोगिता,डीप प्रज्ज्वलन और महाआरती का भव्य आयोजन किया गया। विप्र फाउंडेशन जोन-1बी के प्रदेशाध्यक्ष श्री के. के. शर्मा ने बताया कि बुधवार सांय 6 बजे प्रारम्भ हुए इस कार्यक्रम में ब्रम्ह समाज की महिला प्रतिभागियों ने भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।कुसुम शर्मा, चंद्रकांता मेनारिया, चित्रा मेनारिया, संगीता व्यास, मीना शर्मा, ऋतू, देवू अंजना जोशी, मीरा शर्मा, इंदिरा शर्मा, मीना जोशी, गीता पालीवाल, पुष्पा शर्मा आदि ने इस आयोजन को साफा बनाने में महती भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री धर्मनारायण जोशी, विफा प्रदेशाध्यक्ष श्री के. के. शर्मा, विफा जिलाध्यक्ष श्री हिम्मतलाल नागदा सहित आने पदाधिकारीगण उपस्थित थे। 27 अप्रैल 2017 को श्री महाकालेश्वर मंदिर के गंगाघाट पर गंगा आरती, 28 अप्रैल को निम्बार्क कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया जिसमें 125 यूनिट ब्लड दान किया गया। रक्तदान शिविर के प्रभारी श्री नरेंद्र पालीवाल ने बताया कि युवा और महिला वर्ग ने उत्साह से रक्तदान करने में अपनी भागीदारी निभाई। 29 अप्रैल को श्री वल्लभाचार्य पार्क स्थित भगवान श्री परशुराम स्थल पर मूर्ति पूजन और हवन हुआ। अंतिम दिन 30 अप्रैल को विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिसमें हर जगह और हर ब्राह्मण न्यातियों को निमंत्रण दे कर बुलाया गया। इस शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार की झांकियां और रंग-बिरंगी पोशाकों में सुसज्जित महिलाएं, पुरुष और बच्चों के कारण आनन्दमयी वातावरण का सृजन हो गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री धर्मनारायण जोशी, विफा प्रदेशाध्यक्ष श्री के. के. शर्मा और विफा के अनेक पदाधिकारी और हजारों की संख्या में विप्रगण उपस्थित थे।