विप्र फाउंडेशन के तत्वावधान में देशभर में असंख्य स्थानों पर श्री परशुराम जयन्ती कार्यक्रम अनुष्ठित किये गये। शोभायात्रा, पूजन, हवन, प्रतियोगिता, संकल्प, भजन, सांस्कृतिक अनुष्ठान, धर्मसभा, महाआरती, भण्डारा, रक्तदान, स्वास्थ्य परिक्षण, स्वच्छता अभियान, रंगोली उत्सव आदि आयोजनों की देश भर में गूँज रही।
सांसद रामचरण वोहरा बीकानेर में ताराचन्द सारस्वत की अध्यक्षता में आयोजित संकल्प पर्व में वतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। जयपुर में महाआरती की अगुवाई पूर्व सांसद महेश जोशी ने की। उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, दिल्ली के पूर्व राज्यपाल बी.एल.जोशी ने उदयपुर में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मनारायण जोशी एवं जोन १ए प्रदेशाध्यक्ष के.के.शर्मा के संयोजन में विशाल शोभायात्रा का नेतृत्व किया। प्रदेश संयोजक मुकेश दाधीच कोटपुतली तो सह-संयोजक विनोद अमन गोविन्ददेवजी मन्दिर में शहर जिलाध्यक्ष केदार शर्मा के साथ स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में शामिल हुए। जोन १ के प्रदेश महासचिव एडवोकेट राजेश कर्नल मानसरोवर में आयोजित कार्यक्रम में रहे।
चित्तौड़ सांसद सी.पी. जोशी मावली में निकाली गयी परशुराम यात्रा के मुख्य अतिथि थे तो लोक सेवा आयोग सदस्य अजमेर के श्याम शर्मा धौलपुर में मुख्य अतिथि थे। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पशुपतिकुमार शर्मा एवं कार्यसमिति सदस्य राकेश लाटा के सक्रिय सहयोग से विफा महिला जिलाध्यक्ष मन्जु लाटा के नेतृत्व में सीकर में सांस्कृतिक सन्ध्या हुई। प्रदेश सचिव राजेश शर्मा टोंक तथा जोन १ए के महासचिव कोटा के प्रमोद शर्मा झालावाड़ में आयोजनों के सारथी रहे। जोन १बी के प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र गौड़ ने आबू रोड में शोभायात्रा का संचालन किया। राष्ट्रीय सचिव पवन पारीक नोखा ने मेवाड़ में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महावीरप्रसाद शर्मा ने बिसाऊ कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। जोन १ के युवाध्यक्ष भरतपुर के बलदेव व्यास के नेतृत्व में स्वच्छ्ता अभियान, निःशुल्क चिकित्सा परामर्श, रक्तदान जैसे अनेक आयोजन जयपुर में किये गये।
पाली, प्रतापगढ़, ब्यावर, सवाई माधोपुर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, कोलायत, धारियावाद, झालरापाटन, अकलेरा, डूंगरपुर आदि अनेक स्थानों पर विफा द्वारा जयंती आयोजनों की सूचना है।
गुजरात के सूरत में शहर अध्यक्ष घनश्याम शर्मा तथा महासचिव योगेन्द्र शर्मा व विफा टीम के नेतृत्व में हजारों विप्रजन की शोभायात्रा निकली तो अहमदाबाद में शहर अध्यक्ष नरेन्द्र राजपुरोहित की अध्यक्षता में महासचिव मुकेश व्यास के सञ्चालन में गोष्ठी हुई। वापी के राजस्थान भवन में गुजरात विफा के प्रदेश महासचिव दिनेश शर्मा दाढ़ी के सान्निध्य में शानदार समारोह हुआ। चेन्नई में मार्गदर्शक बृजगोपाल आचार्य के संयोजन में विचार गोष्ठी का कार्यक्रम हुआ जिसमे फलोदी के विधायक भी शामिल हुए। पंजाब के अबोहर में परशुराम सर्कल पर प्रदेश अध्यक्ष सहदेव शर्मा, हरियाणा के नारनोल में प्रदेश महामंत्री अशोक बूचोली, ओड़िसा के कटक में प्रदेश महासचिव दिनेश जोशी के नेतृत्व में भजन सन्ध्या आदि का आयोजन हुआ।
विफा मुख्यालय कोलकाता के सप्तऋषि भवन में विफा सोशल मिडिया प्रभारी सज्जन शर्मा की उपस्थिति में श्री परशुराम पूजन का आयोजन हुआ। मुम्बई में राष्ट्रीय महासचिव श्रीकिशन जोशी एवं प्रदेशाध्यक्ष सुनील शर्मा ने विप्र फाउंडेशन के प्रयत्नों से निर्मित परशुराम चौक पर पुष्पांजलि अर्पित की। नागपुर में विदर्भ अध्यक्ष डॉ. महेंद्रकुमार शर्मा एव शहर अध्यक्ष सी.ए.मनोज शर्मा के प्रयत्नों से श्री परशुराम की रथनुमा शानदार झाँकी निकली। भीलूड़ा के आयोजन में भूपेन्द्र भाई भट्ट ने महत्ती भूमिका निभाई। विफा तेलंगाना के अध्यक्ष भगवानदास व्यास ने अरुणाचल प्रदेश में अवस्थित परशुराम कुण्ड पर जाकर विफा परिवार की ओर से धोक लगा कर सर्वमंगल की कामना की।
ब्राह्मणों के आराध्य देव की जयंती पर युवाओं एवं महिलाओं का उत्साह चरम पर था। समाज के अन्तिम छोर तक के व्यक्ति की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु विप्र फाउंडेशन के शिल्पी, राष्ट्रीय संयोजक सुशील ओझा ने राजस्थान के चाकसू गाँव में ग्रामीण जिलाध्यक्ष कैलाश शर्मा द्वारा संयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। ओझा ने कहा की प्रत्येक गाँव-ढाणी तक हम विफा के माध्यम से एकता-समरसता का सन्देश पहुंचायेंगे। युवाओं को शिक्षा व रोजगार हमारी प्राथमिकता है।
ब्राह्मणों के आराध्य भगवान परशुराम का जन्म उत्सव चहुँ ओर इतने व्यापक रूप में मनाया जाना ब्राह्मण समाज के लिये गौरव का विषय है। एक पखवाड़े तक पूरे भारत में कस्बों से लेकर शहरों तक, पूरब से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण तक हर ओर उत्साह देखने लायक था। परशुराम जयंती पर सार्वजनिक अवकाश हेतु संसद तक आवाज उठी। विफा ने ज्ञापन दिये।
देश के राजनैतिक गलियारों से लेकर सामाजिक क्षेत्र में विप्र जागृति की चर्चा है। निःसन्देह विप्र फाउंडेशन की मुहीम रंग लाने लगी है। विफा के कार्यकर्ताओं ने योजनाबद्ध कड़ी मेहनत से विप्र जागृति का जो बीजारोपण किया, उसी के अंकुर प्रस्फुटित हो रहे है। बात निकली है तो दूर तलक जायेगी।
विफा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं जोनल इकाइयों के कुशल नेतृत्व में संस्था अग्रसर है। अबतक १०८ छात्रों को उच्च शिक्षार्थ व्याज रहित ऋण प्रदान करना विफा की उपलब्धियों में शुमार है। यही कारण है कि समाजजन बढ़-चढ़ कर संस्था को सहयोग कर रहे हैं। प्रतिदिन एकाधिक व्यक्तियों से विप्र शिक्षा निधि में सिंचन इस बात का द्योतक है कि विप्र फाउंडेशन समाजजनों की आशा व विश्वाश के शीर्ष पर है। कोलकाता में मुख्यालय तथा अतिथि गृह निर्माण की प्रक्रिया आरम्भ हो चुकी है। जयपुर एवं सूरत में शीघ्र ही स्किल डेवलपमेंट तथा रोजगार केन्द्र की स्थापना का मार्ग प्रशस्त होने वाला है। छात्रों को प्रोत्साहन पुरस्कार, आठवां वचन, हेल्थ कार्ड, कैरियर काउन्सिलिंग आदि अनेक कार्यक्रम विफा की पहचान है।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनवारीलाल सोती, चूरू ने समस्त विप्रजनों से आह्वान किया है कि राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता, स्वजातीय गतिशीलता हेतु संघबद्ध होकर यथासम्भव श्रम सहयोग करें।