जयपुर। उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं वर्तमान राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा का भव्य स्वागत विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव श्री नरेंद्र हर्ष के आवास पर किया गया। इस अवसर पर डॉ. शर्मा ने कहा कि जयपुर के मानसरोवर में नवनिर्मित परशुराम ज्ञान पीठ ब्राह्मण समाज के शिक्षा, अनुसंधान और महिला सशक्तिकरण का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा।
उन्होंने बताया कि यह संस्थान राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के अनुरूप कार्य करेगा और अनुसंधान एवं कौशल विकास को बढ़ावा देगा, जिससे विद्यार्थी वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार हो सकें। आधुनिक तकनीकी सुविधाओं से युक्त यह भवन समाज के गौरव का प्रतीक बनेगा। डॉ. शर्मा ने कहा कि संस्थान का मुख्य उद्देश्य ब्राह्मण समाज के युवाओं को संस्कार, विद्या एवं आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर करना है। विशेष रूप से महिलाओं के लिए स्वरोजगार एवं सशक्तिकरण की योजनाएँ चलाई जाएँगी, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें।
परशुराम ज्ञान पीठ भारतीय संस्कृति, परंपरा एवं आधुनिक शिक्षा का उत्कृष्ट समन्वय होगा। यह शोध एवं अनुसंधान के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ स्थापित करेगा और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा।इससे पूर्व, विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव श्री नरेंद्र हर्ष ने सभी पदाधिकारियों का परिचय करवाया तथा बताया कि छह मंजिला “सेंटर ऑफ एक्सीलेंस” भवन अप्रैल तक पूर्ण हो जाएगा।परशुराम ज्ञान पीठ ब्राह्मण समाज की शिक्षा, संस्कृति और स्वावलंबन के क्षेत्र में एक नया इतिहास रचेगा और आने वाली पीढ़ियों के लिए आदर्श संस्थान सिद्ध होगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री श्री पवन पारीक ने निम्नलिखित योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की— अरुणाचल प्रदेश में परशुराम कुंड पर विशाल प्रतिमा का निर्माण।उदयपुर में विप्र लेक सिटी कॉलेज की स्थापना।कोलकाता एवं सूरत में विप्र भवन का निर्माण,पं. वैद्य रामनारायण शिक्षा निधि योजना के माध्यम से शिक्षा को बढ़ावा। विप्र चेंबर ऑफ कॉमर्स विप्रम, सारथी करियर काउंसलिंग, ई-लाइब्रेरी और संस्कारोदय जैसी योजनाएँ क्रियान्वित।
इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के ज़ोन-1 के उपाध्यक्ष अजय पारीक, ओमप्रकाश सेवदा, फतेहबाद के कुलदीप शर्मा, हितेश ओझा (सिरोही), श्री मधुकर पारीक सहित अनेक पदाधिकारियों ने डॉ. दिनेश शर्मा का स्नेहपूर्वक स्वागत किया।