जोधपुर, 5 जून 2019। अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर बुधवार को विप्र फाउंडेशन जोधपुर इकाई ने जिले के पालगांव तथा बोरानाडा क्षेत्र के विभिन्न घरों में १०१ पौधों का वितरण किया। विप्र फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष कैलाश सारस्वत ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत विप्र फाउंडेशन के सदस्यों ने शहर के उपनगरीय क्षेत्रों में घर घर जाकर पर्यावरण संरक्षण तथा पर्यावरण विकास के लिए लोगों को जागरूक किया। इस दौरान नीम, तुलसी ,नींबू ,गुलमोहर सहित विभिन्न प्रजातियों के 101 शिशु पोंधो का वितरण किया गया तथा इनके संरक्षण एवं रखरखाव की शपथ दिलाई गई। इस दौरान डॉ रवि शर्मा, नवीन जोशी, मोहित ओझा,अमित गोड,कपिल बौहरा, रमेश गोस्वामी, डा. मनोज सारस्वत, सुभाष पारीक, योगेंद्र जोशी,देवेंद्र शर्मा ,किशनगोपाल उपाध्याय, अनिल दवे,घनश्याम सारस्वत, यशपाल राजपुरोहित, अंकित ओझा, अनुप गोड़ सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित मौजूद रहे।