बीकानेर, 30 अप्रैल 2019। पांचू ग्राम में एक नाबालिग ब्राम्हण किशोरी के साथ ज्यादती के प्रकरण में दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विप्र फाउंडेशन बीकानेर जिला इकाई द्वारा बीकानेर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। विफा प्रदेशाध्यक्ष श्री भंवर पुरोहित ने बताया कि पांचू ग्राम में एक नाबालिग ब्राम्हण किशोरी के साथ ज्यादती के नामजद आरोपी अब तक कानून के शिकंजे से बाहर है जिससे समाज में बहुत आक्रोस है। विप्र फाउंडेशन बीकानेर ने विप्र बंधुओं को साथ लेकर जिला पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप मोहन शर्मा को ज्ञापन सौंपा। विफा जिलाध्यक्ष श्री धनसुख सारस्वत ने बताया कि ज्ञापन में मांग की गयी है कि इस प्रकरण में नामजद आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाये और नाबालिग ब्राम्हण किशोरी और उसके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाये। जिला पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप मोहन शर्मा ने आश्वाशन दिया कि अति शीघ्र ही सकारात्मक कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मनीष जाजड़ा,श्री सत्यनारायण जोशी, डॉ. मोहनलाल जाजड़ा, सांवरलाल उपाध्याय, किशन जाजड़ा, बिरजु प्यारे, लक्षमण गोसेवक, दिनेश ओझा, करण जोशी और पांचू ग्राम के अनेक विप्रबंधु उपस्थित थे।