बैंगलोर 7 सितम्बर 2019। राजस्थान के चूरू निवासी गरिमा शर्मा को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के साथ चंद्रयान की ऐतिहासिक लेंडिंग देखने हेतु बेंगलूरू आने का निमंत्रण दिया है। विज्ञान के प्रति रुचि रखने वाले प्रत्येक राज्य के दो दो छात्रों को यह सुअवसर मिला है। इनका चयन केंद्र सरकार ने ऑनलाइन क्विज के माध्यम से किया है। इस प्रतियोगिता में 600 सेकेंड में 20 प्रश्नों के जवाब देने थे। नौवीं कक्षा की छात्रा गरिमा ने 400 सेकेंड में सभी प्रश्नों के सही उत्तर देकर यह सुनहरा अवसर प्राप्त किया। केन्द्रिय विद्यालय की गरिमा की माता स्नेहलता व पिता पवन शर्मा दोनों अध्यापक हैं। प्रधानमंत्रीजी व इसरो के वैज्ञानिकों से मिलने हेतु गरिमा अत्यंत उत्साहित है व इसका सपना है कि वह अंतरिक्ष यात्री बने। संयोगवश 7 तारीख को ही देश की अग्रणी सामाजिक संस्था विप्र फाउण्डेशन की दिव्य दशाब्दी का दो दिवसीय कार्यक्रम बेंगलूरू में आरंभ हो रहा है। संस्था ने इस अवसर पर इस होनहार बालिका का सम्मान करने का निश्चय किया है। होटल ललित अशोक में दोपहर दो बजे गरिमा को प्रोत्साहन स्वरूप यह सम्मान प्रदान किया जायेगा। गरिमा के पिता पवन शर्मा ने विप्र फाउण्डेशन के समारोह में शामिल होने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान हमारे लिये दोहरी खुशी होगी।