कोलकाता, ३ अप्रैल २०१६ । युवा वर्ग को खेल के प्रति उत्साहित कर उसे शिखर पर पहुँचाने का संकल्प लिया है विप्र फाउंडेशन ने । इसलिए संस्था की ओर लस विप्र चैंपियन लीग का आयोजन किया गया जिसमें ८ टीमों ने हिस्सा लिया । विप्र चैंपियन लीग पुष्करणा इनविन्सिबल विजयी ब्राह्मण समाज के युवा वर्ग की सक्रिय सामाजिक गतिशीलता के प्रवाह और आपसी समंजस्य के तहत विप्र चैंपियन लीग का रंगारंग फाइनल मैच रविवार को खेल गया ।
पुष्करणा इनविन्सिबल ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सारस्वत रॉयल्स पर ६० रनों की जीत हासिल की । अंकित बोहरा लीग एवं फाइनल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए ।रविवार को साल्टलेक स्थित जी, डी. ग्राउंड में समाज के सभी वर्गों की बड़ी उपस्थिति के बीच हुए विप्र फाउंडेशन जोन-७ की ओर से आयोजित इस लीग की समाप्ति पर पुरस्कार वितरण किया गया ।
इसके पूर्व राष्ट्रीय सचिव भरतराम तिवारी ने युवा खेल प्रेमियों से विप्र फाउंडेशन से जुड़ने का आह्वान किया । राष्ट्रीय संयोजक सुशिल ओझा ने जोन-७ के सभी ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को इस ऐतिहासिक लीग के लिए साधुवाद दिया । साथ ही सभी युवाओं से बढ़चढ़ कर सामाजिक कार्यों में भी हिस्सा लेने की अपील की ।
उत्साहवर्धन करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष बनवारीलाल सोती ने समाज की एकता को हमारी एकता बताया और कहा कि आज विप्र समाज विजयी हुआ है । उन्होंने युवा वर्ग को जोड़ने के इसी प्रकार के अन्य और कार्यक्रम करने का भी आश्वासन दिया । पुरस्कार वितरण समारोह में राजेंद्र खण्डेलवाल, राजकुमार शर्मा, लूणकरण शर्मा, रामगोपाल थानवी, अमित शर्मा, नरेंद्र जोशी, आशकरण बच्छ, महेंद्र सुबकेवाल, महेंद्र पुरोहित, मुल्तान परीक, गोपालदास व्यास, घनश्यामदास पुरोहित, शिवदयाल व्यास, पवन बवानिया, दीपू शर्मा, अशोक परीक, मूलचंद उपाध्याय, गोपाल शर्मा सहित ब्राह्मण समाज से जुड़े लोग उपस्थित थे ।
नॉक आउट आधार पर हुए इस आयोजन में पुष्करणा, दाधीच, गौड़, गुर्जरगौड़, खण्डेलवाल, परीक और सारस्वत समाज की टीमों ने भाग लिया । लीग को सफल बनने में कमल पुरोहित, नरेश किराडू, बसंत किराडू, मुकेश पुरोहित, राजकुमार व्यास, उमेश पुरोहित ने सक्रिय भूमिका अदा की । पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन सुधीर व्यास ने किया । उपरोक्त जानकारी कार्यक्रम के संयोजक स्वयंप्रकाश पुरोहित और विप्र फाउंडेशन जोन-७ के सचिव सज्जन शर्मा ने दी ।