सिलीगुड़ी, 21 नवंबर 2019। प्रभात खबर की मुहिम “प्लास्टिक मुक्त शहर हो हमारा” विषय पर आयोजित परिचर्चा में बृहस्पतिवार को सिलीगुड़ी विप्र फाउंडेशन के युवा प्रकोष्ठ के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान संगठन के युवा सदस्यों ने कहा कि विप्र फाउंडेशन अपने आगामी कार्यक्रमों में लोगों से सिंगल यूज़ प्लास्टिक तथा प्लास्टिक के सामानों का उपयोग नहीं करने के लिए जागरूक करने का निर्णय लिया है। इस परिचर्चा में विप्र फाउंडेशन जोन-७ के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज शर्मा एवं युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्री अनिल सारस्वत तथा जिला महासचिव श्री योगेश पारीक सचिव श्री विकास खंडेलवाल, सह कोषाध्यक्ष श्री गौरीशंकर शर्मा कोषाध्यक्ष श्री मानक शर्मा युवा प्रकोष्ठ कार्यकारिणी सदस्य श्री विशाल शर्मा, श्री प्रवीन शर्मा, श्री देवीलाल शर्मा तथा संगठन के पीआरओ बबलू सारस्वत भी मौजूद थे। इस अवसर पर श्री मनोज शर्मा श्री अनिल सारस्वत श्री गौरी शंकर शर्मा ने अपने वक्तव्य रखें। श्री मनोज शर्मा ने जूट बैग के इस्तेमाल करने की राय दी वही श्री अनिल सारस्वत ने कहा की प्लास्टिक की बीमारियों की मुख्य कारक है। श्री गौरी शंकर शर्मा ने कहा की प्लास्टिक आज के समय में जीवन का अभिन्न अंग बन चुका है धीरे धीरे इसे दूर करने की आवश्यकता है।