बिसाऊ, 17 सितम्बर 2020 । विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार आज सम्पूर्ण भारत में पितृ अमावस्या के दिन सामाजिक समरसता और संस्कारोदय के पुनीत उद्देश्य की पालना में यह कार्यक्रम किया गया। झुंझुनूं जिले के बिसाऊ नगर स्थित गंगामाई मंदिर में विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महावीर प्रसाद सोती के सानिंध्य और और पण्डित निखिल शास्त्री के आचार्यत्व में नारायण पूजन व तर्पण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। आयोजन में विप्र फाउंडेशन बिसाऊ के अध्यक्ष श्री घीसाराम माटोलिया के आलावा विफा पदाधिकारी श्री त्रिलोकचन्द शर्मा. श्री प्रल्हाद मिश्रा, श्री भवानीशंकर शर्मा, श्री अशोक माटोलिया भी उपस्थित थे। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महावीर प्रसाद सोती ने बताया कि केंद्रीय निर्देश पर अब तक हरियाणा के गुरुग्राम, गुजरात के सूरत, ओड़िसा के राउरकेला, राजस्थान के जयपुर, बीकानेर, करौली, बिसाऊ, जोधपुर, भरतपुर, उदयपुर, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर, भीनमाल, हनुमानगढ़ व धौलपुर, महाराष्ट्र के मुंबई व पुणे, पश्चिम बंगाल के कोलकाता व सिलीगुड़ी, तेलंगाना के हैदराबाद, छतीसगढ़ के रायगढ़, गोवा के पणजी सहित देश के 27 शहरों में विप्र फाउंडेशन की ईकाईयों द्वारा प्रसारित आयोजन की सूचना अबतक प्राप्त हो चुकी है।