बीकानेर, 15 अप्रैल 2017 । विप्र फ़ाउंडेशन बीकानेर जिला ईकाई द्वारा परशुराम जयंति पर होने वाले कार्यक्रम के बारे में विचार विमर्श के लिए बीकानेर स्थित सुदर्शन बग़ीचि में बैठक का आयोजन किया गया । यह मीटिंग पुजारी बाबा की अध्यक्षता में सुसम्पन्न हुयी ! आगामी श्री परशुराम जयंति को शानदार और भव्य तरीक़े से आयोजित करने, समरस्ता के कार्यक्रम और अन्य जनोपयोगी कार्यक्रम रखने पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर में जोन-1A के प्रदेशाध्यक्ष श्री ताराचन्द जी सारस्वत, महिला ज़िला अध्यक्ष श्रीमती सुनीता गौड़, पूर्व महापोर श्री भवानी शंकर शर्मा, जयपुर के पूर्व उपमहापोर श्री मनीष पारीक सहित सभी इकाइयों के अध्यक्ष ओर सेंकडो पदाधिकारियों ने भाग लिया । यह निर्णय लिया गया कि आगामी श्री परशुराम जयंति को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक विप्रबंधुओं की सहभागिता रहे। मंच का सफल संचालन ज़िलाअध्यक्ष श्री भँवर पुरोहित ने किया और कार्यक्रम विस्तृत जानकारी दी।