बीकानेर 15 जून 2018 विप्र फाउंडेशन युवा मंच के प्रदेश महामंत्री दिनेश ओझा ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठन की ओर से विप्र हरितिमा पर्व के विभिन्न अभिनव आयोजन की श्रंखला में आज पॉलीथिन व डिस्पोजल को पूर्णतः प्रतिबंधित करने की मांग को लेकर नगर निगम महापौर नारायण चौपड़ा व आयुक्त को ज्ञापन सौपकर शीघ्र सकारात्मक कार्यवाही करने का आग्रह किया इस दौरान महापौर ने तुरन्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
प्रदेश उपाध्यक्ष कार्यक्रम प्रभारी मुकेश सारस्वत ने कहा कि अगर समय रहते हुए ठोस कार्यवाही नही की गई तो विफा युवा मंच के बैनर तले योजनाबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा।
प्रदेश उपाध्यक्ष राजू पारीक क्रोन्या ने जानकारी देते हुए बताया कि विप्रहरीतिमा पर्व के तहत आगामी दिनों में सार्वजनिक स्थान पर श्रमदान, पौधारोपण, जलसरक्षंण, पर्यावरण सरक्षंण पर सेमिनार व प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित किए जाएंगे।
ज्ञापन देने वालो में निरंजन सारस्वत, गायत्री प्रसाद शर्मा, महादेव शर्मा सुनील सारस्वत, मनोज पारीक, आशीष दाधीच, शिवदत्त पुष्करणा, महावीर सांखी, नारायण ओझा, कृशान्त पारीक, प्रशांत पारीक, मुकुल पारीक, सुनील शर्मा, संतोष शर्मा, राजू स्वामी, राकेश पुरोहित, अरविंद पारीक, रवि छंगाणी, संजय शर्मा आदि विप्र युवा बन्धु उपस्थित थे।