बीकानेर, 26 अप्रेल 2017। बीकानेर में ब्राह्मणत्व के आदर्श, भगवान परशुराम के चरणों में श्रृद्धा की अभिव्यक्ति परशुराम शोभायात्रा में हजारों की संख्या में ब्राह्मण समाज उपस्थित हो कर शानदार और सफल आयोजन में अपनी सहभागिता निभाई। बीकानेर में आयोजित इस भव्य शोभायात्रा ने पूरे शहर को मंत्र मुग्ध कर दिया। हर स्थान पर भव्य स्वागत, सभी विप्र बन्धुओ के हाथ मे फरसा, माथे पर तिलक और गले मे केशरिया दुपट्टा और परशुराम जी की विजय पताका सहित उद्घोष के साथ पूरे शहर को गुंजायमान कर दिया। विभिन्न प्रकार की झांकिया घोड़े रथ और बाइक सवार तिपहिया चौपहिया वाहनों सहित पैदल विप्र बन्धुओ का 5 किलोमीटर लम्बी शोभायात्रा का भव्य आयोजन हुआ। इस हेतु विप्र फाउंडेशन बीकानेर के सरक्षक पण्डित जुगलकिशोर ओझा, प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, कार्यक्रम संयोजक परमानंद ओझा, नवरत्न व्यास विफा जिलाध्यक्ष भँवर पुरोहित सहित पूरी विप्र फाउंडेशन बीकानेर टीम ने इस भव्य और शानदार आयोजन कर विप्र समाज की एकता का परिचय दिया। भगवान परशुराम हमें आशीर्वाद की रश्मियों से आपल्ल्वित करें और सन्मार्ग पर चलने का सामर्थ्य प्रदान करे ताकि राष्ट्र निर्माण के पावन उद्देश्य में हम भी समिधा स्वरूप समर्पित हो सकें, इसी पवित्र भाव के साथ बीकानेर में प्रथम बार भगवान परशुराम जी की भव्य प्रतिमा स्थापित होने जा रही है।