जोधपुर, 28 फरवरी 2020। विप्र चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की जोधपुर चैप्टर एवं विप्र फाउंडेशन जिला जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में सदस्यों ने जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो प्रवीण चंद्र त्रिवेदी जी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान बीसीसीआई अध्यक्ष श्री नवीन जोशी ने संस्था के कार्यक्रमों के बारे में कुलपति जी को विस्तृत जानकारी दी एवं बीसीसीआई के आगामी कार्यक्रम के बारे में चर्चा की। इस दौरान प्रो. प्रवीण चंद्र त्रिवेदी के साथ मिल कर विश्वविद्यालय के परिसर में पौधारोपण भी किया गया। इस शिष्टाचार भेंट में बीसीसीआई अध्यक्ष श्री नवीन जोशी, संयुक्त सचिव श्री निरंजन दाधीच, उपाध्यक्ष श्री मुकुल अंगिरस, विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष श्री कैलाश सारस्वत, श्री कपिल बोहरा समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। श्री नवीन जोशी ने बताया कि विप्र चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज जोधपुर चैप्टर द्वारा आगामी कुछ ही महीनों में मेंबरशिप अभियान चलाया जाएगा। श्री जोशी ने बताया कि बीसीसीआई द्वारा V2V ऐप पहले से ही कार्य कर रहा है तथा हाल ही में बेंगलुरु में प्रिविलेज कार्ड का उद्घाटन किया गया है। जिससे बिजनेसमैन और आम आदमी एक दूसरे से जुड़ेंगे तथा एक दूसरे को इसे बहुत बड़ा फायदा होगा। श्री जोशी ने श्री प्रोफेसर प्रवीण चंद्र त्रिवेदी को समय देने के लिए धन्यवाद दिया।