बैंगलोर, 8 सितम्बर 2019। बैंगलोर के पैलेस ग्राउंड स्थित किंग्स कोर्ट में विप्र फाउंडेशन के सफल १० वर्षों की उपलब्धि पर “विप्र दिव्य दशाब्दी” समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में समाज के १० उद्दमी कर्मवीरों को कर्मवीर अलंकरण दिया गया, वीसीसीआइ प्रिविलेज कार्ड का लोकार्पण किया गया, पण्डित रामनारायण शर्मा उच्च शिक्षा सहयोग के अंतर्गत १२१वां चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर वक्रांगी ग्रुप के श्री दिनेश नंदवाना ने उदयपुर कॉलेज के लिए आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की। इस अवसर पर चितौड़गढ़ के सांसद श्री सी. पी. जोशी, विधायक श्री धर्मनारायण जोशी, विधायक श्री अविनेश महर्षि, श्री राकेश पारीक, श्री गोपाल खंडेलवाल, कर्नाटक एमएलसी श्री लहरसिंह सिरोया, वैद्द्यनाथ आयुर्वेद के श्री सुरेश शर्मा, श्री सुनील शर्मा, वक्रांगी ग्रुप के श्री दिनेश नंदवाना, पत्रकार श्री कुलदीप व्यास, आईपीएस डॉ. राजेश कुमार, श्रीमती ममता शर्मा, विफा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महावीर प्रसाद शर्मा, विफा के संस्थापक संयोजक श्री सुशील ओझा सहित अनेक गणमान्य विभूतियाँ उपस्थित थी। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री जगदीश आचार्य एवं श्री सुशील ओझा ने किया जबकि आयोजन के संयोजक श्री हरिराम सारस्वत और श्री राजेंद्र जोशी ने सबका स्वागत किया।