ब्यावर, २९ फ़रवरी २०१६
सतपुलिया स्थित केसरीनंदन गार्डन, ब्यावर में विप्र फाउंडेशन युवा मंच, ब्यावर द्वारा विप्र गौरव सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया । समारोह के मुख्य अतिथि विधायक घनश्याम तिवाड़ी उपस्थित थे । इस अवसर पर पधारे पञ्चखंड पीठाधीश्वर आचार्य धर्मेन्द्र ने कहा कि विश्व को वेद ज्ञान विज्ञानं कला संस्कृति देनेवाले ब्राह्मण को आरक्षण की कतई जरुरत नहीं है, बस उन्हें समाज का संरक्षण मिलना चाहिए । आचार्य ने आगे कहा कि आजादी के समय लोकमान्य बल गंगाधर तिलक, मंगल पाण्डेय, रानी लक्ष्मीबाई, दामोदर सावरकर, स्वामी दयानंद सरस्वती आदि ब्राह्मणों का योगदान किसी से छुपा नहीं है किन्तु आज वही ब्राह्मण पिछड़ रहा है ।
विप्र गौरव सम्मान समारोह में आचार्य धर्मेन्द्र ने शिक्षा, व्यापार, पत्रकारिता, सरकारी सेवा और सामाजिक क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले एवं समाज के वयोवृद्ध लोगों को शॉल ओढ़ा कर एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर अनेक साधु संत एवं गणमान्य विप्रगण उपस्थित थे । कार्यक्रम को सफल बनाने में रामअवतार लाटा की मुख्य भूमिका रही।