विप्र फाउंडेशन बीकानेर जिला महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता गौड़ के संयोजन में ब्राह्मण युवक-युवती परिचय सम्मेलन व प्रतिभा सम्मान समारोह का शानदार आयोजन कल बीकानेर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में कुल ६२ जनों का परिचय तथा ८४ प्रतिभाओं का सम्मान करवाया गया। इस मौके पर सागर विद्यापीठ अधिष्ठाता पूज्य रामेश्वरानन्दजी पुरोहित, पूर्व मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला, पूर्व महापौर श्री भवानीशंकर शर्मा, विप्र फाउंडेशन बीकानेर के जिलाध्यक्ष श्री भँवर पुरोहित सहित अन्य वरिष्ठजन उपस्थित रहे। विफा की यशश्वी नेत्री श्रीमती सुनीता गौड़ ने घोषणा की कि २५ जोड़े तय हो जाने पर सामूहिक विवाह का आयोजन किया जायेगा। ज्ञात रहे यह तृतीय परिचय सम्मेलन था जिसमे उत्साह के साथ युवाओं ने भागीदारी की। डॉ. कल्ला ने विप्र फाउंडेशन की प्रशंशा करते हुए युवाओं से संस्कार विकास एवं ब्राह्मणोचित कर्म पालन करने का आह्वान किया। रामेश्वरानन्दजी ने कहा की ब्राह्मण समाज में अन्तरउपजातीय विवाह सम्बन्ध के बारे में समाज को सकारात्मकतापूर्वक सोचना चाहिये। श्री भँवर पुरोहित ने विफा की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। जयश्री पारीक व पुष्पा शर्मा ने शानदार संचालन किया। आयोजक सुनीता गौड़ जी को हार्दिक बधाई।