ब्राह्मण समाज के 500 प्रतिभाशाली युवाओ को अलवर में विप्र फाउंडेशन ने सम्मनित किया।
ब्राह्मण समाज के 250 युवाओ को उच्च शिक्षा में आर्थिक सहयोग के लिए 1 करोड़ 50 लाख से अधिक का फंड विप्र फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध करवाया गया है, 12 लाख का आर्थिक सम्पोषण संस्कृत विद्यालय-रेवासा धाम में संस्कृत और वेद का अध्ययन कर रहे 70 बच्चो की शिक्षा के लिए समर्पित किये गए है-11 करोड़ की लागत से जयपुर में युवाओ और बेटियों की उच्च शिक्षा के लिए ” सेंटर फॉर एक्सीलेंस ” का निर्माण तेजी से जारी है, उदयपुर में विप्र फाउंडेशन द्वारा ” विप्र कॉलेज ” की स्थापना के साथ ” प्रवेश प्रारम्भ ” हो चुके है
इस अवसर पर श्री जितेंद्र भारद्वाज, श्री हरीश नड्डा, श्री परमेश्वर शर्मा, श्री मनोज शर्मा, श्रीमती अर्चना शर्मा (राज्यमंत्री : समाज कल्याण बोर्ड ), श्री संजय शर्मा-विधायक अलवर, श्री राजेश कर्नल उपस्थित रहे
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री राधेश्याम रंगा, श्री परमेश्वर शर्मा, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष पंडित धर्मवीर शर्मा , कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा, पूर्व कृष्ण मुरारी गंगावत, आईएएस,नरेंद्र शर्मा, शालिनी शर्मा आदि थे। अध्यक्षता भूदेव शर्मा ने की। कार्यक्रम में आईएएस, आरएएस, व्याख्याता ,अध्यापक सहित कार्मिक एवं विशिष्ट सेवाओं के क्षेत्र में उपलिब्ध हासिल करने वाली प्रतिभाओं, समाजसेवी एवं उद्योगपतियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम समापन पर आचार्य धमेंद्र व विधायक पंडित भंवरलाल शर्मा जी के निधन पर श्रद्धांजलि दी गई।