करौली 29 अप्रैल 2017। विप्र फाउंडेशन, जिला-करौली के तत्वाधान में करोली स्थित हजारीपुरा में भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों से निकाली गई। विवेक विहार कॉलोनी से विप्र फाउंडेशन, करौली के जिलाध्यक्ष श्री वेदप्रकाश उपाध्याय ने भगवान परशुराम जी की पूजा अर्चना कर शोभायात्रा का शुभारम्भ किया। शोभायात्रा में हजारों की संख्या में महिला-पुरुषों और बच्चों ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया। इससे पहले आज ही सुवह विप्र फाउंडेशन करौली ईकाई के नेतृत्व में करोली स्थित हजारीपुरा सुबह 8 बजे मोटर साईकल रैली निकाली गई। इस अवसर पर । विप्र फाउंडेशन, करौली के महामंत्री श्री शान्तनु पराशर ने 8 विद्यार्थियों, अभिषेक चतुर्वेदी, प्रियंका वैरवा, सोनू चतुर्वेदी, शिवानी चतुर्वेदी, दीपेन्द्र चतुर्वेदी, अनुप्रिया जादौन, पवन चतुर्वेदी और अश्विनी चतुर्वेदी को गोद लिया। जिसके तहत उन्हें पूरे वर्ष भर निःशुल्क रूप से कॉपी, पैन, स्कूल बैग, विद्यालयी गणवेश, ड्रॉइंगबॉक्स, ग्राफ, नक़्शे, नोट्स एवम् अन्य सभी प्रकार की शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी। ज्ञात करें कि पिछले वर्ष भी इन्होंने 7 बच्चे गोद लिये थे और इनका यह क्रम हर साल चलता है। विप्र फाउंडेशन, करौली के महामंत्री श्री शान्तनु पराशर ने बताया कि करौली जिले के समस्त विप्र बन्धुओं ने बढ़-चढ़ कर शोभायात्रा में हिस्सा लिया और भगवान श्री परशुराम के जयकारों के साथ बाइक रैली और शोभायात्रा को सफल बना कर समाज में एकता का परिचय दिया है । उन्होंने कारकर्ताओं और विप्रगणों को इस कार्क्रम की अफलता के लिए बधाई दी। इस अवसर पर धीरज शुक्ला, योगेश शर्मा, विपिन शर्मा, शिवचरण शर्मा, खेमचंद चतुर्वेदी, राजीव त्यागी, कुलदीप पाराशर, गजेंद्र चतुर्वेदी, सुनील तिवाड़ी सहित अनेक विप्रजन उपस्थित थे।