अबोहर, 7 मई 2019। अबोहर के परशुराम चौक पर विप्र फाउंडेशन, ब्राम्हण वंश युवा संघ, ब्राम्हण सभा के संयुक्त तत्वावधान में श्री परशुराम जन्मजयन्ति का भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम भगवान श्री परशुराम जी की प्रतिमा का विधिवत मंत्रोचारण के साथ भव्य अभिषेक और पूजन व पुष्पमाला से श्रृंगार किया गया। उसके बाद महाप्रसादी वितरण की गयी और विशाल शोभायात्रा निकाली गई जो भगवान परशुराम जी की जयघोष के साथ शहर के प्रमुख मार्गों और बाज़ारों से होते हुए न्यू सूरज नगरी स्थित श्री परशुराम मन्दिर पहुंची। श्री परशुराम मन्दिर में सभी श्रृद्धालुओं ने अपने आराध्य देव श्री परशुराम का पूजन किया और भजन कीर्तन का कार्यक्रम रखा गया। इस आयोजन में विफा जोन-पंजाब के प्रदेशाध्यक्ष श्री सहदेव शर्मा, श्री क्रांति भरद्वाज, श्री महेश शर्मा, श्री सीताराम शर्मा, श्री सत्यनारायण शर्मा, पंडित योगेश शर्मा, पंडित पवन शर्मा, श्री संजय शर्मा, श्री आदित्य मुद्गल, श्री सुनील भरद्वाज, श्री अनिकेत भरद्वाज, धीरज शर्मा सहित अनेक गणमान्य विप्रगण उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में शहर ही नही आस पास के गांव जैसे पंजकोस, तेलूपुरा, खुईयासर्वर, सपावली, आलमगढ़, शेरगढ़, रामसरा, राजावालीआदि गांवो के ब्राह्मण भी परिवार सहित पहुंचे।