जयपुर, ९ मार्च २०१८। पिछले साल भगवान श्री परशुराम जयन्ती के अवसर पर विप्र फाउण्डेशन का प्रतिनिधि मण्डल राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी को भगवान परशुराम के जीवन चरित्र को सरकारी पाठ्यक्रम में शामिल किये जाने के बाबत ज्ञापन दिया था और उसी वक्त श्री देवनानी ने परशुराम के जीवन चरित्र को सरकारी पाठ्यक्रम में शामिल किये जाने की घोषणा की थी। इसी विषय के अन्तर्गत विप्र फाउण्डेशन के उसी प्रतिनिधिमण्डल ने विगत ३ मई २०१७ को श्री देवनानी जी के घर जा कर आभार जताया था। इसी विषय को लेकर विप्र फाउण्डेशन का एक प्रतिनिधि मण्डल गत दिनों यशस्वी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जी से जयपुर सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री आवास पर उनसे मुलाकात की और ब्राह्मण समाज शैक्षणिक संस्थान, ब्राह्मण छात्रावास, परशुराम जयंती पर सार्वजनिक अवकाश, भगवान परशुराम चरित्र को पाठ्यक्रम मं् शामिल करने तथा विधानसभा चुनाव में उचित राजनीतिक प्रतिनिधि देने के लिए माननीय मुख्यमंत्री से अनुरोध किया। उसी सहमति के अनुरूप शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी द्वारा चिरंजीवी भगवान परशुराम की गौरवमयी जीवनगाथा को सरकारी पाठ्यक्रम में शामिल किया जा रहा है। जिसके लिए विप्र फाउण्डेशन आभार व्यक्त करता है।