बीकानेर २४ अप्रैल २०१६ । विप्र फाउण्डेशन कार्यालय में परशुराम ज्यन्ति के उपलक्ष में 6 मई 2016 की शोभा यात्रा एवं 7 मई 2016 को संकल्प पर्व के आयोजन को सफल बनाने हेतु तैयारी बैठक का आयोजन किया गया । दिनांक 6 मई 2016 को गोकुल सर्किल नत्थूसर गेट से शाम 4.00 बजे शुरू होने वाली शोभा यात्रा एवं 7 मई 2016 को 12.15 बजे, वैटनरी ऑडिटोरियम में संकल्प पर्व में अधिक से अधिक विप्र बन्धुओं को शामिल करने हेतु सभी उपस्थित बन्धुओं ने अपने अपने क्षेत्र में सूचना एवं सम्पर्क का प्रोग्राम प्रस्तुत किया । बैठक में उपस्थित विप्र बन्धुओं को संबोधित करते हुए विप्र फाउण्डेशन के जिला अध्यक्ष भॅवर पुरोहित ने कहा कि परशुराम जयंति उपलक्ष में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सभी बंधुओं को जोरदार प्रयास कर घर-घर सम्पर्क किया जाना होगा एवं प्रत्येक व्यक्ति को सम्पर्क के माध्यम से शोभा यात्रा एवं संकल्प पर्व को सफल बनाना होगा। श्री पुरोहित ने कहा कि संकल्प पर्व की आवश्यकता आज इसलिए महसूस कि जा रही है कि हम सभी इस बात का संकल्प लेना होगा कि हम मन व आचरण से पुर्णॅतया विप्र है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए विप्र फाउण्डेशन राजस्थान उपाध्यक्ष श्री परमानन्द ओझा ने कहा कि संकल्प पर्व पर उपस्थित होने वाले सभी बन्धुओं को एकजुटता के साथ सहयोग की भावना पैदा कर विप्र समाज की प्रगति का संकल्प भी दिलवाया जायेगा। बैठक का संचालन करते हुए अति महामंत्री सुभाष जोशी ने सम्पूर्ण आयोजन की जानकारी देते हुए सभी से अनुरोध किया है कि आज से टोलिया बनाकर घर-घर सम्पर्क कर संकल्प पर्व को सफल बनावे। बैठक मे विप्र फाउण्डेशन के राष्ट्रीय पदाधिकारी श्री राजकुमार किराडू ने संबोधित करते हुए परशुराम जयंति के आयोजनो को सफल बनाने का आव्हान किया। बैठक में अर्थशास्त्री डा.अजय जोषी, विप्र युवा अध्यक्ष राजू पारीक, आर्य अतुलानन्द, गिरीराज आचार्य, रमा पारीक, राजेश्वरी उपाध्याय, कामिनी भोजक ने अपने विचार प्रकट किये। विप्र उपाध्यक्ष नरेन्द्रनाथ पारीक ने धन्यवाद ज्ञापित किया।