उदयपुर, १८ मार्च २०१८। विप्र फाउण्डेशन और सर्व ब्रह्म समाज के संयुक्त तत्वावधान में श्री परशुराम जन्मजयन्ति का पांच दिवसीय कार्यक्रम रखा गया है। इसके संचालन हेतु निम्बार्क शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में अस्थायी कार्यालय का उद्घाटन किया गया। विप्र फाउण्डेशन जोन-1ए के प्रदेश सचिव श्री राधेश्याम सिखवाल के कर कमलों द्वारा इसका उद्घाटन किया गया जबकि उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता उदयपुर देहात जिलाध्यक्ष श्री जगदीश मेनारिया ने की। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के तौर पर विप्र फाउण्डेशन जोन-1ए के प्रदेशाध्यक्ष श्री के. के. शर्मा, प्रदेश महामंत्री श्री लक्ष्मीकांत जोशी, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री श्री नरेन्द्र पालीवाल, जिलाध्यक्ष श्री हिम्मतलाल नागदा सहित अनेक विप्रगण उपस्थित थे।