भयन्दर, 8 अप्रैल 2019। मीरा भायंदर नागरिक संस्था और विप्र फाउंडेशन की भयन्दर इकाई के संयुक्त तत्वावधान मंग भयन्दर में एक विशेष सम्मान समारोह रखा गया जिसमे विप्र फाउंडेशन के नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महावीर प्रसाद शर्मा और रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक श्री अभिनेष महर्षि को सम्मानित किया गया। मीरा भायंदर नागरिक संस्था और विप्र फाउंडेशन की भयन्दर इकाई के पदाधिकारियों से भरे हॉल में श्री महर्षि एवं श्री शर्मा का अंगवस्त्र, पुष्पमाला, साफा और श्रीफल प्रदान कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर श्री महर्षि ने कहा कि कोलकाता में विप्र फाउंडेशन के प्रथम अधिवेशन से ही मैं विप्र फाउंडेशन का अभिन्न अंग रहा हूँ और विप्र फाउंडेशन के हर प्रोग्राम में, जहाँ मैं पहुंचा हूँ, मुझे सम्मान दिया गया है, और आशा करता हूँ कि आप लोगों के बीच आने का सौभाग्य मिलता रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महावीर प्रसाद शर्मा ने विप्र फाउंडेशन के उद्देश्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि विप्र फाउंडेशन ब्राम्हणों का एकमात्र सबसे विश्वसनीय संगठन बन चूका है। अवसर पर मीरा भायंदर नागरिक संस्था और विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारियों सहित अनेक गणमान्य विप्रबंधु उपस्थित थे।