पाली, 23 जनवरी 2020। आगामी रविवार, 2 फरवरी 2020 को आयोजित होनें वाले निशूल्क चिकित्सा शिविर की सफलता के लिए बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्री गणपतलालजी दवे, श्री दयाशंकर जी मिश्रा, श्री नंदकिशोर जी पारीक, श्री मदनगोपालजी उपाध्याय, श्री महावीर जी शर्मा, श्री लौकेशजी औझा, श्री शिवप्रसादजी दायमा, श्रीमाणकलालजी शर्मा, श्री मांगुसिंह जी दूदावत, श्री कैलाशजी शर्मा, श्री कुशालजी शर्मा, श्री चंद्रप्रकाश जी खंडेलवाल, श्री चंद्रशेखर जी व्यास, श्री गौरीशंकर जी शर्मा, श्री उमेशकुमारजी पुरोहित,श्री दिलिपजी दवे,श्री नरेश जी बोहरा व अजयशर्मा सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी नें आगामी शिविर के विषय में विचार व्यक्त किये। निर्णय हुआ कि 1- बुधवार कोअखबारों में कैम्प के पम्पलेट डाले जायेगें, 2-टैंट,निशूल्क दवाओं, जांचों बाबत विचार हुआ व सहर्ष संगठन बाबत कुछ कलेक्शन हुआ।, 3-संगठन की सील, पर्चियां,पेन व साथ ही बीपी चैक की 3 मशीनें उपलब्ध रखनें का निर्णय हुआ।, 4- संगठन को गतिमान रखनें हेतू एक न्यूनतम सालाना शूल्क जमा करनें हेतू तय हुआ,जिससे साल में ऐसे 2-3 कार्यक्रम किये जा सकें। 5-संगठन की दबंगता से सुचारू रूप से चलानें हैतू अध्यक्ष को बेहतर निर्णय हेतू स्वतंत्र किया गया। 6- बाईसी बगीची की तरह ही समस्त कार्यकारिणी के नाम सहित एक हॉर्डिग कैम्प का अंबेडकर सर्किल पर भी लगाया जायेगा। सभी का साधूवाद व आभार देते हुए बैठक की समाप्ति की घोषणा की।