सादुलपुर, 17 सितम्बर 2019। सादुलपुर स्थित ब्राम्हण पंचायत भवन में भावी कार्यक्रम को लेकर विप्र फाउंडेशन सादुलपुर इकाई की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक के अध्यक्ष श्री नन्दकिशोर दायमा थे और संचालन जिला महामंत्री श्री मुकेश रामपुरा ने किया। इस बैठक में आगामी दाधीच जयन्ति और पूर्व तहसील अध्यक्ष दुलीचन्द भाटोड़ की पुण्य तिथि पर प्रस्तावित रक्तदान शिविर की तैयारियों पर चर्चा की गयी। आगामी २२ सितम्बर २०१९ को प्रस्तावित “विप्र प्रतिभा समारोह” के विषय में भी विस्तृत चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं को अलग अलग दायित्व सौंपे गए। जिला महामंत्री श्री मुकेश रामपुरा ने बताया कि “विप्र प्रतिभा समारोह” में मुख्य अतिथि के रूप में रतनगढ़ विधायक श्री अभिनेष महर्षि एवं गोगुन्दा विधायक श्री राकेश पारीक शिरकत करेंगे। इस बैठक में जिलाध्यक्ष श्री रमाकान्त शर्मा, मीडिया प्रभारी श्री दुर्गेश जोशी, श्री गणेश दाधीच, श्री आनंद खंडेलवाल, श्री मनोज रामबास, अधिवक्ता श्री अरविन्द गौड़, अधिवक्ता श्री मनोज शर्मा, अधिवक्ता श्री हेमंत शर्मा सहित सभी कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।