पाली, 17 सितम्बर 2019। भावी कार्यक्रम को लेकर विप्र फाउंडेशन पाली संयोजक समिति की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्री अजय शर्मा ने की। इस बैठक में आगामी २२ सितम्बर २०१९ को प्रस्तावित “विप्र प्रतिभा सम्मान समारोह” के विषय में भी विस्तृत चर्चा की गयी और निर्णय हुआ कि प्रदेश स्तर पर १०वीं व १२वीं की बोर्ड की परीक्षा में ८० प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करनेवाले एवं खेलकूद में राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाले और प्रदेश स्तर पर प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले, खिलाडी, राजपत्रित अधिकारी, चार्टर्ड अकाउंटेंट, नीट क्लियर, एमबीबीएस, पीएचडी या समकक्ष प्रतिभाओं का सम्मान किया जायेगा। जिला महामंत्री श्री दिलीप दावे और शहर अध्यक्ष श्री नरेश बोहरा ने बताया कि बैठक में समितियों का गठन किया गया। स्वागत समिति में श्री गणपत लाल दवे, श्री जयशंकर त्रिवेदी, श्री शिवप्रसाद दायमा, व्यवस्था समिति में महिलाध्यक्ष पूजा ओझा, तेजस्विनी राजपुरोहित, आवास व्यवस्था में श्री गौरीशंकर शर्मा, श्री रमाकांत मिश्रा, भोजन समिति में श्री अमरसिह राजपुरोहित, श्री नरपत दबे, तकनीक व्यवस्था में श्री भुवनेश शर्मा, श्री विनोद व्यास, प्रतीक चिन्ह समिति में श्री प्रदीप दवे, श्री विजयराज गौड़, श्री गुत्तम त्रिवेदी, श्री पुनीत त्रिवेदी, और मंच व्यवस्था का दायित्व श्री दिनेशमोहन शर्मा को सौंपा गया।