भीनमाल, 28 जून 2020 । विप्र फाउंडेशन राजस्थान जोन-1C के प्रदेश अध्यक्ष श्री अरविन्द कुमार व्यास ने आज जालोर जिला अन्तर्गत भीनमाल में आयोजित समारोह में उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि हमें एक जुट, अनुशासनबद्ध व संकल्पित होकर संगठन को सशक्त बनाने की दिशा में आगे बढ़ना है। संगठन मजबूत होगा तभी हम समाज व राष्ट्र को उन्नत बनाने में प्रभावी भूमिका का निर्वहन कर सकेंगे। श्री व्यास जी ने कोरोना काल मे जालोर जिले की भूमिका की प्रशंसा करते हुए जिलाध्यक्ष श्री महिपाल सिंह सांकरणा व जिला महामंत्री श्री दिनेश दवे सहित टीम जालोर का आज के आयोजन हेतु आभार व्यक्त किया। प्रदेश संगठन महामंत्री श्री जितेन्द्र गौड़ ने कहा कि हमें जिले में संगठन को ग्रास रूट तक ले जाना है। इसके लिये योजनाबद्ध होकर कार्य करेंगे। आयोजन में प्रदेश प्रभारी श्री नवीन जोशी ने कोविड जागरूकता अभियान के अंतर्गत आयोजित आज के कार्यक्रम हेतु जिला टीम को साधुवाद दिया। सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत अध्यक्ष महिपाल जी ने किया व संचालन महामंत्री श्री दिनेश दवे ने किया। भीनमाल में आज की संकल्प सभा में खासी ऊर्जा देखी गयी। विप्र फाउंडेशन के प्रति बेजोड़ समर्पण भाव आने वाले दिनों में संस्था को निःसन्देह और ऊंचाई पर ले जायेगा।