भीनमाल, 2 सितम्बर 2017 शहर के अग्रवाल धर्मशाला में स्थानीय ईकाई द्वारा प्रेस-कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। प्रेस को सम्बोधित करते हुए ज़ने-1बी के महामंत्री श्री जितेन्द्र गौड़ ने बताया कि विप्र फाउण्डेशन वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहा है। शिक्षा अनुदान के अलावा स्टार्ट-अप और लर्न & अर्न के अंतर्गत कई रोजगारोन्मुखी योजनाएँ विप्र फाउंडेशन ने चला राखी है। संभाग संयोजक श्री हरिओम चतुर्वेदी ने बताया कि सारथी योजना के अंतर्गत निःशुल्क कैरियर काउन्सलिंग और बिमा कार्ड का कार्य प्रभावी योजनाएं है। श्री गौड़ ने बताया कि जालौर की कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गयी है जिसमे महिपालसिंह जी राजपुरोहित को अध्यक्ष, हीरालाल जी सारस्वत को उपाध्यक्ष, दिनेश जी दवे को महामंत्री और डा घनश्याम जी व्यास को प्रवक्ता मनोनीत किया गया है। उन्होंने घोषणा की कि आगामी 1 अक्टूबर को जालौर जिले का भव्य कार्यक्रम रखा गया है जिसमे पूरे जिले के क्राह्मणों को आमंत्रित किया जायेगा और प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा।