भीलवाड़ा, ६ मई २०१८। विप्र फाउण्डेशन भीलवाड़ा इकाई द्वारा संजय कॉलोनी स्थित सुखवाल भवन में लर्न एंड अर्न (सीखो और कमाओ) की कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में युवाओं को लर्न एंड अर्न की विस्तृत जानकारी दी गयी और ई-कॉमर्स कम्पनियों से जुड़ने के लिये टिप्स दिए गये। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष श्री कैलाश चन्द्र सुल्तानिया ने की जबकि मुख्य अतिथि श्री तुलसीराम शर्मा और विशिष्ठ अतिथि श्री के. सी. शर्मा, चितोड़गढ़ जिलाध्यक्ष श्री प्रह्लाद शर्मा, भीलवाड़ा महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष ज्योति आशीर्वाद थी। उदयपुर से आये श्री कैलाश शर्मा ने लर्न एंड अर्न (सीखो और कमाओ) प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि कोर्स में अमेज़ॉन, व अलीबाबा जैसी ट्रेडिंग कंपनियों से विप्र फाउण्डेशन के साथ एमओयू किया हुआ है। इस प्रोजेक्ट से ब्राह्मण युवा ई-कॉमर्स से ऑनलाइन ट्रेडिंग कर सकते
है। कोर्स पूरा करने पर प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा। इस अवसर पर सैंकड़ों युवाओं ने कार्यशाला का लाभ उठाया।