मंडावा, 6 मार्च 2019। स्थानीय हेरिटेज होटल में आयोजित समारोह में मंडावा के विप्र समाज की ओर से प्रतिष्ठित व्यक्तित्व और विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महावीरप्रसाद शर्मा का नागरिक अभिनन्दन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे श्री महावीर प्रसाद शर्मा को साफा, शॉल और और पुष्पमाला पहना कर सम्मानित किया गया। इस अवसर श्री महावीर प्रसाद शर्मा ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिये सब को शपथ लेकर फेरे के समय एक आठवां वचन और जोड़ना चाहिए। विप्र फाउंडेशन के बारे में बोलते हुए श्री शर्मा ने कहा कि जान हितार्थ जितने भी प्रकल्प विफा ने चला रखे है उनसे युवाओं को लाभ लेना चाहिए। कैरियर काउन्सलिंग, लर्न एंड अर्न, विप्र शिक्षा निधि, संस्कारोदय से अनेक बच्चे लाभान्वित हो रहे है और कइयों को रोजगार व कैरियर बनाने के लिए करीब ढाई करोड़ रूपये विफा ने खर्च किये है। श्री शर्मा ने जिम्मेदारी पर खरा उतरने की बात कही। आयोजन की अध्यक्षता मंडावा विप्र समाज के अध्यक्ष श्री श्रीराम ढंढ ने जबकि श्री सज्जनलाल मिश्रा, श्री हरिराम चोटिया, श्री घनश्याम चोटिया, श्री अरविन्द पारीक, श्री सज्जन दिनवावाले ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर श्री भवानीशंकर शर्मा, श्री मोतीलाल जोशी श्रीसुरेश पालड़ीवाल, श्री बालकिशन भाटीवाड़, श्री राधारमण शर्मा, श्री सुनील जोशी, श्री मनमोहन शर्मा, श्री पीताम्बर शर्मा, श्री कैलाश शर्मा, श्री सुभाष बावलिया सहित सैकड़ों की संख्या में विप्रजन उपस्थित थे।